Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBollywood : एक और रिमेक के साथ इस बड़ी फिल्म के सीक्वल...

Bollywood : एक और रिमेक के साथ इस बड़ी फिल्म के सीक्वल के साथ क्लेश करेंगे अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम भी रोकेंगे राह

बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश

Bollywood: फिल्मों का क्लैश आम बात हो गई है. खासतौर पर बड़े फेस्टिवल्स और इवेंट्स के समय. अब एक और ऐसा ही क्लैश 15 अगस्त 2024 को होने जा रहा है. इस दिन तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होंगी और बॉक्स ऑफिस पर आपस में भिड़ेगी अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टिकट खिड़की पर कोन सी फिल्म बाजी मारती है.

स्वतंत्रता दिवस पर तीन फिल्में

2024 का स्वतंत्रता दिवस सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होने वाला है क्योंकि इस दिन बॉलीवुड की तीन फिल्मे आपस में क्लैश करने वाली है. पहले अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 2” इसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. इसलिए अब बॉक्स ऑफिस पर “स्त्री 2”, “खेल खेल में”, और “वेदा” रिलीज होगी और आपस में टकराएंगी.

स्त्री 2 

फिल्म “स्त्री 2” का ट्रेलर 18 जुलाई 2024 को रिलीज होगा. फिल्म के ट्रेलर को विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और अम्मी विर्क की फिल्म बैड न्यूज के साथ अटैच किया जाएगा जो 19 जुलाई को आने वाली है. स्त्री का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया गया था, और इसका दूसरा पार्ट भी सफल होने की उम्मीद है.

 Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार

खेल खेल में 

अक्षय कुमार की “खेल खेल में” उनकी इस साल की तीसरी फिल्म होगी. फिल्म का पहला मोशन पोस्टर 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं. यह फिल्म 2016 की इटैलियन कॉमेडी थ्रिलर ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ का ऑफिशियल एडाप्शन  है. जिस में उनके साथ वाणी कपूर और फरदीन खान भी अहम रोल में नजर आयेंगे.

Also read:Housefull 5: जबरदस्त हंसी और पागलपंती का नया दौर: कौन सा सुपरस्टार बनेगा हंसी का राजा?

वेदा 

तीसरी फिल्म जो उस दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी वो है जॉन अब्राहम की “वेदा”, फिल्म का ट्रेलर 25-26 जुलाई को रिलीज होगा. इस से पहले भी जॉन और अक्षय को फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर आपस में भिड़ चुकी है अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा की इस बार का क्लैश कहानी में क्या मोड़ लता है.

Also read:बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड: जानिए कौन सी फिल्मों ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular