जिन लड़कियों के बाल नेचुरल तरीके से लंबे होते हैं, वे काफी अट्रैक्टिव होती हैं.जिनके बाल घुंघराले होते हैं, वे काफी रोमांचक और ऊर्जावान होती हैं.
Personality According To Hair : दुनियाभर की महिलाएं और पुरुष अपने आप को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए कई प्रकार की हेयर स्टाइल को फॉलो करते हैं. खास तौर पर बात हो महिलाओं की तो वे कोई कसर अपने बालों को सुंदर बनाने में नहीं छोड़तीं. इसके लिए वे काफी मेहनत करती हैं, इंटरनेट पर नई स्टाइल खोजती हैं और बेहतर प्लान के साथ अपनी हेयर स्टाइल रखती हैं. लेकिन आपने कई ऐसी महिलाओं को भी देखा होगा, जो बिना किसी हेयर स्टाइल को फॉलो किए सुंदर दिखती हैं और उनके बाल सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. उनके नेचुरल बाल सीधे, लंबे, घुंघराले हो सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये नेचुरल हेयर आपकी पर्सनैलिटी बता सकते हैं? यदि नहीं तो, आज के इस लेख में कुछ ऐसी ही बातें जानेंगे. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. लंबे बाल
जिन लड़कियों के बाल नेचुरल तरीके से लंबे होते हैं, वे काफी अट्रैक्टिव होती हैं. उन्हें अलग से स्टाइलिश कट कराने की ज़रूरत नहीं होती और ऐसी महिलाओं को स्वतंत्रता की आवश्यकता भी होती है.
यह भी पढ़ें – विवाह में आ रही है बाधा? गुप्त नवरात्रि में करें हल्दी के 3 उपाय, रिश्ता होगा पक्का, जल्द बजेगी शहनाई!
2. छोटे बाल
यदि किसी महिला के बाल छोटे हैं और उन्हें भी वह काफी अच्छे से संभाल कर रखती हैं तो ऐसी महिलाएं काफी क्रिएटिव होती हैं. वे अपने बालों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करती हैं. ऐसी महिलाएं हेयर स्टाइलिस्ट का रुख भी बार-बार करती हैं.
3. घुंघराले बाल
ऐसी महिलाएं, जिनके बाल घुंघराले होते हैं, वे काफी रोमांचक और ऊर्जावान होती हैं. ऐसी महिलाएं अपने बालों को लेकर केयर फ्री होती हैं और आसान उपायों से खुद बालों का ख्याल रखती हैं.
4. लहराते बाल
ऐसे बालों को वेवी हेयरस्टाइल के रूप में भी देखा जाता है. ऐसी महिलाएं काफी रचनात्मक होती हैं और बड़े सपने देखती हैं. साथ ही ये महिलाएं शारीरिक रूप से सक्रिय होती हैं. लोगों को इनका साथ पसंद आता है.
यह भी पढ़ें – शाम को करते हैं दूध सहित इन 5 चीजों का दान? रुक जाएं और जान लें इससे होने वाले नुकसान, खोखली हो सकती है किस्मत!
5. सीधे, सिल्की बाल
आपने देखा होगा कई महिलाओं के बाल एक दम सीधे और सिल्की होते हैं. ये काफी सीधी नजर आती हैं और काफी शांत स्वभाव की होती हैं. ये अपने करियर को लेकर गंभीर होती हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 10:19 IST