Saturday, November 23, 2024
HomeReligionएक्टिंग का है शौक और संगीत की भी रखते हैं परख, कुंडली...

एक्टिंग का है शौक और संगीत की भी रखते हैं परख, कुंडली के ये योग बनाते हैं एक्टर और म्यूजिशियन, ऐसे पहचानें

हाइलाइट्स

गुरु और चंद्रमा गजकेसरी राजयोग बनाते हैं, यह संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हैं.इस क्षेत्र में आप अपना नाम और पैसा दोनों ही बना सकते हैं.

Career In Acting and Singing : हिन्दू धर्म में किसी व्यक्ति के जन्म के साथ ही ग्रह और नक्षत्र के अनुसार, उसकी पूरी कुंडली सामने आ जाती है. उसका जीवन कैसे व्यतीत होगा, उसका कॅरियर कैसा होगा, किस प्रोफेशन में भविष्य होगा आदि. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपकी कुंडली में कई प्रकार के शुभ और अशुभ योग होते हैं, जिनका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है. आपकी कुंडली में कुछ ऐसे योग भी होते हैं, जो बताते हैं कि आप एक सफल एक्टर या म्यूजिशियन बन सकते हैं यानी कि य​दि आपकी कुंडली में भी कुछ ऐसे योग हैं तो आप भी इन दोनों ही क्षेत्रों में अपना नाम कमा सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से वे कौन से योग हैं?

ये योग बनाते हैं एक्टर
1. वैदिक ज्योतिष अनुसार, शुक्र ग्रह को अभिनय के क्षेत्र का कारक माना गया है. ऐसे में यदि आपकी कुंडली में शुक्र उच्च स्थान पर हैं और यहां मंगल भी विराजमान हैं तो यह योग अभिनय के क्षेत्र में कम प्रयास से ही आपको उन्नति दिला सकता है.

2. यदि आपकी कुंडली में राहु बलवान हो तो यह आपके लिए शुभ संकेत है कि आप अभिनय के क्षेत्र में किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि राहु बलवान होने के साथ ही वृष लग्न और तुला लग्न की कुंडली में बुध और शुक्र की युति दशम या पंचम भाव में होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें – विवाह में आ रही है बाधा? गुप्त नवरात्रि में करें हल्दी के 3 उपाय, रिश्ता होगा पक्का, जल्द बजेगी शहनाई!

3. यदि कुंडली में शुक्र उच्च स्थिति में हो या कुंडली के 10वें स्थान पर शुक्र की नजर है तो यह योग भी आपके करियर को नया मोड़ देता है. आप कम प्रयास में ही अभिनय के क्षेत्र में अपना नाम कमा सकते हैं.

ये योग बनाते हैं संगीतकार
1. यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत है और कुंडली में दूसरे भाव, पांचवे का आपसी सम्बन्ध या बुध शुक्र, गुरु जैसे शुभ ग्रहों से प्रभावित होता है तो आपको संगीत की कला और संगीत में रुचि है तो आप इस करियर में आगे बढ़ सकते हैं.

2. यदि आपकी कुंडली में गुरु और चंद्रमा गजकेसरी राजयोग बनाते हैं तो यह संकेत है कि आप संगीत की दुनिया में आगे बढ़ सकते हैं. इस क्षेत्र में आप अपना नाम और पैसा दोनों ही बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें – शाम को करते हैं दूध सहित इन 5 चीजों का दान? रुक जाएं और जान लें इससे होने वाले नुकसान, खोखली हो सकती है किस्मत!

3. यदि आपकी कुंडली में पंचमहापुरुष राजयोग है तो आप संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पा सकते हैं. यह योग ना सिर्फ आपको एक अच्छा संगीतकार बना सकता है. बल्कि दुनिया में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ाता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular