Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentkriti sanon ने कड़कड़ाती ठंड में पंखा चलाकर माधुरी दीक्षित के डांस...

kriti sanon ने कड़कड़ाती ठंड में पंखा चलाकर माधुरी दीक्षित के डांस धक धक को किया था रिक्रिएट.. खुद किया खुलासा  – Prabhat Khabar

kriti sanon और शाहिद कपूर स्टारर तेरी बातों में उलझा जिया का टेलीविज़न प्रीमियर आगामी 14 जुलाई को स्टार गोल्ड पर किया जा रहा है.अभिनेत्री कृति सेनन इस फ़िल्म को अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका करार देती हैं.इस फिल्म से जुड़े अनुभवों और माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक डांस नंबर धक धक् सहित कई पहलुओं पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत  

तेरी बातों में उलझा जिया फिल्म जब आपको ऑफर हुई थी क्या आपको लगा था कि यह फ़िल्म परफॉर्मर के तौर पर आपको एक पायदान ऊपर  ले जाएगी?
मैंने  इतना नहीं सोचा था. यह जानती थी कि  यह किरदार मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग होगा क्योंकि इस तरह का किरदार ना मैंने पहले कभी देखा था और नहीं इस बारे में सोचा था. हां मैंने बहुत सारी रोबोटिक फ़िल्में देखी हैं ,लेकिन ऐसी रोबोट जो इंसानों के इतने करीब हो कि एक रोबोटिक इंजीनियर को भी ना पता चले कि वह रोबोट है. वह इतनी एडवांस है और उस रोबोट के साथ एक लव स्टोरी बनाना. वह भी इंडियन फैमिली के बीच. मुझे यही बात इस फिल्म की सबसे ज्यादा अपील कर गयी और मैं चैलेंज को लेने का फैसला कर लिया. वैसे जब मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रही थी तो मैं बहुत ही एंटरटेन हो रही थी. उस वक्त मुझे लगा कि यह फिल्म हर तरह के ऑडियंस को पसंद आएगी.

इस किरदार के लिए सबसे अच्छी प्रतिक्रिया आपको क्या मिली है ?
सच कहूं तो बहुत कम ऐसी फिल्में होती हैं. जिसमें लोगों को किरदार के नाम याद रह जाते हैं. मैं निजी तौर पर अपनी फिल्मोग्राफी के लिए यह बात कह सकती हूं,लेकिन इस फिल्म ने मेरे लिए बदलाव लाया है. फिल्म के बाद में जितने लोगों से भी मिली हूं. इंडिया में मिली हूं. चाहे मैं लंदन में मिली हूं. मुझे कई लोगों ने कहा कि मैं सिफ्रा  के साथ एक तस्वीर लेना चाहता हूं. खासकर बच्चे लोग मुझे आजकल इसी नाम से बुलाते हैं.

किरदार को करते हुए आपके अंदर कुछ डर भी  था?
मुझे लगा था कि यह किरदार या फिर लोगों को बहुत पसंद आएगा या फिर बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा,क्योंकि इंसान होते हुए खुद को रोबोट के तौर पर दर्शाना आसान नहीं था लेकिन सभी को बहुत पसंद आया.

इस फिल्म में अपने माधुरी दीक्षित के आईकॉनिक डांस धक-धक को रीक्रिएट किया था उसका कितना प्रेशर आप पर था?
4 साल की उम्र में मैंने माधुरी दीक्षित मैम  को टीवी पर देखा था, तब से मैं उनकी बहुत बड़ी वाली फैन हूं. मैं उनको कॉपी करती थी. मैं तो कहूंगी ये  मौका मिलना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है. फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए मैं बहुत एक्साइटेड थी विशेष कर धक-धक डांस सीक्वेंस के लिए. मेरी भूख प्यास सब चली गई थी. दिमाग में यह बात क्लियर थी कि मैं माधुरी मैम का गाना रिकॉर्ड कर रही हूं, तो यह मुझे बहुत अच्छे से करना है. जिस तरह से उन्होंने इस गाने पर परफॉर्म किया था. वह विश्वास से परे था. मेरे लिए यह भी था कि यह तो रोबोट है. यह तो हर स्टेप पूरे परफेक्शन के साथ करेगी.वह हर एक सीन हर एक स्टेप कॉपी  करेगी,इसलिए मैंने भी टीम को बोल दिया था कि मैं हूबहू वैसा ही करना चाहती हूं. अगर फिल्म के गाने में वहां पंखा चल रहा था  और माधुरी मैम के बाल उड़ रहे थे तो यहां भी पंखा चलना चाहिए. हम जैसलमेर में शूट कर रहे थे.उस वक्त कड़ाके की ठंड वहां पड़ रही थी. मैं बस हॉफ स्लीव चोली और लहंगा पहने हुए थी. बहुत ज्यादा ठंडी थी लेकिन मैंने उसमें स्ट्रांग फैन लगाया था. पूरा सीक्वेंस शूट किया. हमने 2 से 3 घंटे में पूरा सीक्वेंस शूट किया था. बताना चाहूंगी कि बैकग्राउंड में खड़े लोग ठंड से कांप रहे थे. इसमें डिंपल मैम भी थी. वह मेरे पीछे खड़ी थी.वह लगातार  बोल रही थी कि यह लड़की पूरी तरह से पागल हो गई है. यह कैसे कर ले रही है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है. तुझे ठंड नहीं लग रही है,लेकिन सच कहूं तो मुझे इतनी ठंड नहीं लग रही थी. मैं इतनी एक्साइटेड थी कि उसी से मुझे एनर्जी मिल रही थी. उसी से मेरी बॉडी गर्म थी. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि क्या हो रहा है. मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा कुछ हो रहा था. फिल्म रिलीज हुई और मेरे डांस नंबर पर भी थिएटर में तालियां और सीटियां बजी तो वह  मेरे लिए बहुत ही खास टाइप की फीलिंग थी.

आपने डिंपल मैम का जिक्र किया फिल्म में आपके साथ धर्मेंद्र भी थे ,इतने सीनियर्स एक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव कैसा था?
डिंपल मैम बहुत ही अच्छी परफॉर्मर ऑन स्क्रीन है लेकिन ऑफ स्क्रीन भी उनकी पर्सनैलिटी बहुत खास है. मुझे लगता है कि उनकी पहली फिल्म बॉबी से ही लोग उनकी तरह दिखना चाहते हैं. उनका  स्टाइल, उनका फैशन जिस तरह से वह अपने आप को प्रेजेंट करती हैं. यह सब बहुत ही प्रेरणादायक है. काश मेरे उनके साथ और ज्यादा सीन होते थे. शायद किसी और फिल्म में मेरी ये ख्वाहिश पूरी हो जाए. धर्मेंद्र सर तो बहुत ही प्यारे  इंसान हैं. हम जब भी सेट पर उनसे मिलते थे. वह बहुत ही प्यार से मिलते थे.अपना हाथ आपके सिर पर रखते हैं. आपको आशीर्वाद देते हैं. हंसते रहते हैं. अभी भी वह हर शॉट के लिए बहुत ही उत्साहित रहते हैं. वह जब ड्रेस अप होकर सेट पर आते थे ,तो अपनी तस्वीरें अपने बेटों को भेजते थे. उनके जीने का तरीका बहुत ही खास है. हमेशा ही प्यार बांटते हैं. मुझे लगता है कि यह अपने आप में बहुत बड़ा आशीर्वाद  है कि मैं धर्मेंद्र सर के साथ एक फ्रेम में काम किया है.

फिल्म टेलीविजन पर आ रही है टेलीविजन को लेकर आपकी क्या यादें रही है?
टेलीविजन फैमिली  गेट टुगेदर का माध्यम है. मुझे याद है जब कोई फिल्म टेलीविजन पर आती थी. भले ही हमने उसे फिल्म को थिएटर में देख ली हो, अगर हमें वह अच्छी लगी थी तो  हम फिर से उसे अपने पूरे परिवार के साथ टेलीविजन पर देखते थे. मैं और मेरे पापा ने तो हम आपके हैं कौन और डीडीएलजे तकरीबन सौ बार तो साथ में टेलीविज़न पर  देख ली होगी. हम अगर अपने रूम में होते थे तो हमारे मम्मी पापा सामने से बुलाते थे कि टेलीविजन पर यह फिल्म आ रही है, जो हम लोग नहीं देख पाए थे. आओ देखते हैं . फिर हम सब साथ में मिलकर खाना खाते हुए फिल्म देखते हैं. मुझे अभी भी लगता है कि टेलीविजन की पहुंचे जहां तक है.वहां किसी और माध्यम की पहुंच हो सकती है.

सिफ्रा की किरदार से निकलने में भी क्या दिक्कत हुई थी?
नहीं ,साड़ी दिक्कत उसके अंदर जाने में ही होती थी. मैं बहुत ही चुलबुली हूं. मैं बहुत ज्यादा बातें करती हूं. बातें करते हुए मेरे हाथ बहुत हिलते  हैं.मेरे एक्सप्रेशंस और बोलने का लहजा काफी दिल्ली वाला है, तो मुझे शूटिंग के वक़्त हमेशा इस सब चीजों को कंट्रोल करना पड़ता था. जब भी मैं सिफ्रा के किरदार में घुसती थी. मुझे बॉडी लैंग्वेज पर बहुत ध्यान देना था. निजी जिंदगी में मैं बहुत झल्ली हूं. गिरती -पड़ती रहती हूं.जबकि शिफ्रा बहुत ही सलीके से सब कुछ करती है. वह बात करती है तो पलकों को झपकाती नहीं है. उसकी हंसी भी एक जैसी ही हर बार होनी थी.क्लाइमेक्स में जिस तरह से किरदार ने चुनौती की बढ़ा दिया था . वह प्ले करना आसान नहीं था .कभी जल्दी बोलना था तो कभी देर से वो आसान नहीं था . क्लाइमेक्स सीन तीन दिन में पूरा शूट हुआ था। 

आपकी आने वाली फिल्म?

इस साल मेरी फिल्म तीन पत्ती रिलीज होगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular