Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessShare price: आज निवेशक किन शेयरों पर लगा सकते हैं दाव, लार्ज...

Share price: आज निवेशक किन शेयरों पर लगा सकते हैं दाव, लार्ज कैप कंपनियों में तेजी की उम्मीद – Prabhat Khabar

Share price: गुरुवार 11 जुलाई 2024 को भारतीय शेयर बाजार में मिला जुला रुख दिखाई पड़ रहा है. भारतीय शेयर बाजार हल्के बढ़त के साथ खूली है.शेयर बाजार के कुछ सेक्टर में तेजी देखी जा रही है वहीं कुछ सेक्टर में गिरावट नजर आ रही है. निफ्टी 50 आज 0.12% की हल्की बढ़त के साथ 24,341.30 के आसपास कारोबार कर रहा है. वही बीएसई सेंसेक्स सुबह 0.038% की बढ़त के साथ 79,789 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. अभी बाजार में थोड़ा दबाव दिख रहा है. विशलेषज्ञों की राय के अनुसार आज  लार्ज कैप के शेयर में अच्छी तेजी देखी जा सकती है. साथ ही फार्मास्यूटिकल कंपनी में भी तेजी नजर आने की उम्मीद की जा सकती है. वही केमिकल और कैपिटल गुड्स  के शेयरों में कुछ दबाव दिख सकता है. आज भारतीय शेयर बाजार के कुछ चुनिंदा शयरों में तेजी देखने को मिल सकती है जो निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. आईए जानते हैं उन शेयरों के बारे में जिन पर आज दाव लगाया जा सकता है. 

Also Read: Petrol-Diesel की नई दरें जारी, ऐसे जानें आज की ताजा कीमतें

एशियन पेंट्स 

एशियन पेंट भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनियों में से एक है. यह सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी जानी जाती है.यह एक बड़े कैप स्टॉक है जो की 3004 पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका पहला टारगेट प्राइस 3107 रुपए रखा गया है. वही दूसरा टारगेट प्राइस 3200 रुपए रखा गया है. इस कंपनी का ट्रेड प्राइस 2997 रुपए है. निवेशक अपनी धनराशि को सुरक्षित रखने के लिए 2888 रुपए का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.

दीपक नाइट्राइट

दीपक नाइट्राइट लिमिटेड भारत की अग्रणी जैविक और अकार्बनिक रसायन निर्माता कंपनी है. इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 37,245 करोड रुपए हैं. एक्सपर्ट्स ने इसे खरीदने की सलाह दी है. विश्लेषकों ने इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 2820 रुपए रखा है. वही दूसरा टारगेट प्राइस 2915 रुपए है. इस कंपनी का ट्रेड प्राइस 2725 रुपए है. निवेशक अपनी धनराशि को सुरक्षित रखने के लिए 2630 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भारत की अग्रणी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक है. जिसका ट्रेड प्राइस 1445 रुपए रखा गया है. इस स्टॉक का पहला टारगेट प्राइस 1488 रुपए है. वही इस शहर का दूसरा टारगेट प्राइस 1530 रखा गया है. निवेशक अपने धनराशि को संरक्षित रखने के लिए 1402 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. 

आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 

यह कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी है जो की जीवन बीमा उपलब्ध कराती है. इस शेयर का ट्रेड प्राइस 660 रुपए रखा गया है. इस स्टॉक का पहला टारगेट प्राइस 686 रुपए है. वही इस शेयर का दूसरा टारगेट प्राइस 710 रखा गया है. निवेशक अपने धनराशि को संरक्षित रखने के लिए 634 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. 

मण्णापुरम फाइनेंस

मण्णापुरम फाइनेंस एक मिड कैप कंपनी है जो की वित्त संबंधी कारोबार करती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आज शेयर में अच्छी तेजी आ सकती है. यह शेयर अभी 213 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं. इस शहर का पहला टारगेट प्राइस 221 रुपए और दूसरा टारगेट प्राइस 230 रुपए रखा गया है. निवेशक अपनी धनराशि को सुरक्षित रखने के लिए 205 रुपए का स्टॉप लॉस लेकर चल सकते हैं.

Also Read: Gold Price: लिवाली और डिमांड बढ़ने से सोना का चढ़ गया भाव, चांदी रही स्थिर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular