हिन्दू धर्म में शाम के समय लक्ष्मी का आगमन माना जाता है.ध्यान रखें कि शाम होने के बाद कभी भी किसी को पैसा दान ना करें.
Never Donate 5 Things : धन की जरूरत भला किसे नहीं होती? ऐसा कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी और कुबेर को छोड़कर हर किसी को धन की जरूरत होती है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास कभी भी धन की कमी ना हो और उसे कभी भी तंगी का सामना ना करना पड़े. वह घन के लिए खूब मेहनत करता है और इसे एकत्रित करता है. लेकिन कई बार अनजाने में कुछ ऐसी चीजों का दान कर देते हैं, जिससे माता लक्ष्मी आपसे रूठ जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपको सूर्यास्त के बाद 5 चीजों को भूल कर भी दान नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. पैसों का दान
हिन्दू धर्म में शाम के समय लक्ष्मी का आगमन माना जाता है. ऐसे में यदि आप पैसों का दान सूरज ढलने के बाद करते हैं तो मां लक्ष्मी आपका घर छोड़कर दूसरे घर चली जाएंगी. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि शाम होने के बाद कभी भी किसी को पैसा दान ना करें.
यह भी पढ़ें – घर में कितनी सीढ़ियों होनी चाहिए? वास्तु के अनुसार कैसे बनेंगी शुभ, जानें गलत हो दिशा तो क्या करें उपाय
2. नमक का दान
नमक को हिन्दू धर्म में कर्ज के रूप में देखा जाता है. कहा भी जात है कि नमक का कर्ज अदा नहीं होता. वहीं शाम के समय यदि आप नमक किसी को दान में देते हैं तो यह आपके घर में नकारात्मकता लाता है. जिससे आपके घर की तरक्की रुकती है और आपको कर्ज लेना पड़ सकता है.
3. हल्दी का दान
हल्दी का रंग पीला होता है जो कि गुरू यानी कि बृहस्पति का पसंदीदा कलर है. यदि आप शाम के समय हल्दी दान करते हैं तो आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर हो सकता है. इसलिए आप सूरज ढलने के बाद हल्दी दान करने से बचें.
4. दूध का दान
दूध का रंग सफेद होता है और इसका संबंध चंद्रमा से है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूरज ढलने के बाद यदि आप दूध का दान करते हैं तो आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है जिससे आपके घर में घर में सुख-शांति नहीं रहती. ऐसे में आप दूध का दान भी शाम को ना करें.
यह भी पढ़ें – बच्चे के सिर में बन रहे 2 भंवर? स्वभाव से बहुत जिद्दी हो सकते हैं ऐसे लोग, जानें एक और दो भंवर के जातकों के बारे में
5. प्याज-लहसुन का दान
प्याज और लहसुन दोनों को ही तामसिक भोजन में रखा गया है और उनका संबंध केतु ग्रह से माना जाता है. ऐसे में यदि आप सूर्यास्त के बाद इन दोनों चीजों का दान करते हैं तो कुंडली में केतु नकारात्मक प्रभाव डालता है, जिससे आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 19:16 IST