Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentKalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण की साइ-फाई फिल्म ने 13 दिन...

Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण की साइ-फाई फिल्म ने 13 दिन में भारत में कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस हिट

Kalki 2898 AD: नाग अश्विन की फिल्म ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी पकड़ बनाई हुई है. फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन ₹528.16 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पोर्टल के मुताबिक, “कल्कि 2898 एडी” ने 13वें दिन भारत में सभी भाषाओं में ₹7.71 करोड़ कमाए. इन नंबरों ने फिल्म की सफलता की कहानी को और मजबूत किया है, जिससे कुल कलेक्शन ₹528 करोड़ से अधिक हो गया है. फिल्म ने 27 जून को ओपनिंग डे पर ₹95.3 करोड़ कमाए थे. पहले हफ्ते का कलेक्शन ₹414.85 करोड़ था. दूसरे वीकेंड के मुकाबले बिजनेस थोड़ा कम हुआ है. फिल्म ने 11वें दिन (दूसरे रविवार) को ₹44.35 करोड़ का बिजनेस किया. 12वें दिन (दूसरे सोमवार) को फिल्म ने ₹10.4 करोड़ कमाए.

Kalki 2898 ad: प्रभास, दीपिका पादुकोण की साइ-फाई फिल्म ने भारत में कमाए इतने करोड़ 3

नाग अश्विन का फिल्म की सफलता पर रिएक्शन

नाग अश्विन अपनी करियर की सबसे बड़ी फिल्म “कल्कि 2898 एडी” की प्रतिक्रिया से खुश हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹500 करोड़ से अधिक की कमाई की है. उन्होंने कहा, “ऐसी फिल्म हमारे लिए एक बड़ा कदम है। हमारी महत्वाकांक्षा बड़ी थी और हम जानते थे कि इस फिल्म पर बहुत कुछ दांव पर है. कई निर्माता इस साइ-फाई फिल्म के परिणाम का इंतजार कर रहे थे.अगर यह फिल्म काम नहीं करती, तो इससे कई सालों के लिए दरवाजे बंद हो जाते.” जब उनसे महेश बाबू के भगवान कृष्ण के रोल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “फिल्म में कृष्ण का ऐसा रूप होगा. हमें यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें सिल्हूट में दिखाया जाए, किसी भी रूप में नहीं. हम उन्हें मानव रूप में नहीं दिखाना चाहते थे.”

Kalki
Kalki

Also read:Kalki 2898 AD: कमल हासन के लुक को लेकर, नाग अश्विन ने खोले राज

Also read:Kalki 2898 AD: महाभारत के नये अध्याय के साथ पार्ट 2 में खुलेंगे ये 8 बड़े रहस्य और होगी भविष्य की झलक

फिल्म के बारे में

नाग अश्विन की महत्वाकांक्षी 3डी स्पेक्टेकल “कल्कि 2898 एडी” को भारत में अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है, जिसका बजट ₹600 करोड़ है. यह पौराणिक और साइ-फाई एक्शन ड्रामा 27 जून को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में ग्लोबली रिलीज हुई थी.वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, “कल्कि 2898 एडी” में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, दिशा पटानी, सस्वता चटर्जी और शोभना जैसे कलाकार शामिल हैं.

Also read:Kalki 2898AD: नाग अश्विन ने दिया ‘कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का अपडेट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular