अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों का अपना एक विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु 9 ग्रह हैं. ये सभी ग्रह अपनी गति के अनुसार समय-समय पर राशियां बदलते हैं. जिसका व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और चंद्र को छोड़कर सभी ग्रह व्रकी गोचर करते हैं. लेकिन राहु और केतु हमेशा वक्री चाल में ही गोचर करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बीते 7 जुलाई को शुक्र देव चंद्रमा की राशि में प्रवेश कर चुके हैं तो वही कर्क राशि में पहले से ही ग्रहों के राजकुमार बुध विराजमान है. शुक्र के कर्क राशि में प्रवेश करते ही ज्योतिष गणना के मुताबिक लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है. ऐसी स्थिति में शुक्र और बुध की युति से बना लक्ष्मी नारायण योग 19 जुलाई तक रहेगा. इसके अलावा शुक्र का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है तो ऐसी स्थिति में बुध शुक्र के गोचर से बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग से सभी 12 राशि के जातकों पर इसका प्रभाव भी पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा से धन की वर्षा होगी तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल हैं.
कैसे बनाता है लक्ष्मी नारायण योग?
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के मुताबिक 7 जुलाई को शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं जहां कर्क राशि में पहले से बुध विराजमान है ऐसी स्थिति में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव तीन राशि के जातकों पर सकारात्मक तौर पर दिखेगा जिसमें कर्क, मिथुन और मकर राशि के जातक शामिल हैं. इन राशि के जातक पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी .
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को सरकारी नौकरी में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी व्यापार में वृद्धि होगी, इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए धन आगमन का मार्ग प्रशस्त होगा, कर्ज से मुक्ति मिलेगी. परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, इस दौरान निवेश करने पर निवेश सफल होगा.
मकर राशि : मकर राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा, व्यापार में मुनाफा का योग है. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा और तनाव से मुक्ति मिलेगी. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 07:00 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.