Thursday, December 19, 2024
HomeReligion7 जुलाई को होगा कर्क में शुक्र गोचर, इन 5 राशिवालों की...

7 जुलाई को होगा कर्क में शुक्र गोचर, इन 5 राशिवालों की राजाओं जैसी होगी लाइफ, मौज में कटेंगे दिन!

Shukra Gochar In Kark 2024: सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन 7 जुलाई को होने वाला है. शुक्र का गोचर कर्क राशि में रविवार को 04:39 ए एम पर होगा. शुक्र ग्रह कर्क राशि में 7 जुलाई से 31 जुलाई को दोपहर 02:40 पी एम तक रहेगा. उसके बाद से वह फिर राशि परिवर्तन करके सिंह में प्रवेश करेगा. शुक्र के राशि परिवर्तन से 5 राशि के जातकों की लाइफ में राजसी ठाठ-बाट हो सकते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कर्क में शुक्र गोचर से किन 5 राशिवालों को लाभ होने वाले हैं. आइए जानते हैं शुक्र गोचर के शुभ प्रभावों के बारे में.

कर्क में शुक्र गोचर: इन 5 राशिवालों का भरेगा खजाना!

वृषभ: शुक्र ग्रह के गोचर से वृषभ वाले जातकों को धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. बिजनेस में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं, वहीं नौकरी में नए अवसर मिलेंगे, जो आपकी लाइफ को चेंज कर सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. प्रेम संबंधों के लिए यह समय मजबूत रहेगा, लाइफ में रोमांस बढ़ेगा और रिश्ता भी पहले अधिक सुदृढ़ होगा. शिक्षा प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: जुलाई में 4 बड़े ग्रहों का गोचर, इन 4 राशिवालों की लाइफ कर देगा सेट, होंगे ये बदलाव!

मिथुन: शुक्र के राशि परिवर्तन से मिथुन वालों के जीवन में खुशहाली और सुख के पल आने वाले हैं. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. आपके बात का प्रभाव अधिक होगा. दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी. जीवनसाथी का प्यार मिलेगा. पैतृक संपत्ति और व्यवसाय से आपके लिए धन लाभ के संकेत हैं. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.

कन्या: शुक्र का गोचर कन्या राशि के जातकों की लाइफ को शानदार बना सकता है. विदेश में नौकरी करने का मौका हाथ लग सकता है. विदेश में बिजनेस या नया रोजगार कर सकते हैं, ​जो आपकी उन्नति कर सकता है. जीवनसाथी के साथ सुख के पल बीतेंगे. वे आप पर प्यार बरसाएंगे. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.

तुला: शुक्र के राशि परिवर्तन से तुला वालों की लाइफ में राजाओं जैसी ठाठ-बाट हो सकती है. इस दौरान आप अपने परिवार के सुख और सुविधाओं पर अधिक पैसे खर्च करेंगे. आपके लिए धन प्राप्ति के भी अच्छे योग बन रहे हैं. 7 जुलाई से आपको कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. शुक्र के शुभ प्रभाव से आप नई प्रॉपर्टी और नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कब है आषाढ़ अमावस्या, 5 या 6 जुलाई? जानें सही तारीख, मुहूर्त, 2 उपाय से बढ़ेगा धन, सुख-समृद्धि

मकर: शुक्र गोचर से मकर राशि वालों का वैवाहिक जीवन सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. नौकरी करने वालों को नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है, जो उनके पद और आय में बढ़ोत्तरी करेगा. आपको नई प्रॉपर्टी मिल सकती है. ​पिता के सहयोग से धन लाभ होगा. अचानक से आपको अटका हुआ धन मिल सकता है, ​जिससे मन खुश होगा. निवेश के लिए समय अनुकूल होगा, भविष्य में इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular