Saturday, November 23, 2024
HomeHealthClinical Guidelines for Smoking Cessation : कैसे मिलेगी नशे की लत से...

Clinical Guidelines for Smoking Cessation : कैसे मिलेगी नशे की लत से मुक्ति? जानें WHO की खास गाइड्लाइन

Clinical Guidelines for Smoking Cessation : हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन WHO ने पहली बार धूम्रपान की आदत को छुड़ाने के लिए क्लीनिकल ट्रीटमेंट की गाइडलाइन जारी की है वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने 750 मिलियन गुटखा खाने वाले लोगों की इस खतरनाक आदत को छुड़ाने का जमा उठाया है. अपने धूम्रपान निषेध गाइडलाइन में कई स्ट्रैटेजि को प्रपोज किया है जिनमें शामिल है बिहेवियरल सपोर्ट, जो चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा, डिजिटल माध्यमों से जैसे कि इंटरनेट वह मोबाइल मैसेज के द्वारा मिजर्स प्रोवाइड किए जाएंगे, और फार्मोकोलॉजिकल ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार “दुनिया की पूर्ण आबादी 1.25 बिलियन लोगों में से 60% लोग तंबाकू एवं धूम्रपान के नशे का शिकार होते हैं ,जिनमें से 750 मिलियन लोग उसे छोड़ने की इच्छा रखते हैं, दुर्भाग्य वश 70% लोगों को इस नशे से मुक्त होने के तरीकों एवं सर्विसेज के बारे में ज्ञात नहीं होता है.

Clinical Guidelines for Smoking Cessation : WHO के डायरेक्टर डॉक्टर टेड्रोज़ ने एक इंटरव्यू के ज़रिए बताया कि हमारी धुम्रपान के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई मेंयह गाइडलाइन एक नया माइलस्टोन सेट करेगी.

WHO के हेल्थ प्रमोशन डायरेक्टरडॉक्टर क्रेच ने कहा धूम्रपान के लत से पीड़ितलोग जो इसको छोड़ना चाह रहे जा रहे उनके संघर्ष को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैहमेंइस बात की सराहना करनी चाहिए और उनकेमन स्थिति को समझना चाहिए जो लोग और जिनके प्रियजन इससे छुटकारा पाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

Clinical Guidelines for Smoking Cessation : WHO द्वारा सुझाए गए इलाज

A large part of the world’s total population are affected by smoking addiction.

WHO ने वरेनीसिलीन को उपयोगी बताया है, जो एक प्रकार की दवा होती है जिसे लेने से यह धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के अंदर निकोटिन की तलब को कम करता है. निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी NRT,यह एक तरह की थेरेपी होती है जिसमें नशे करने वाले व्यक्ति को नियंत्रित मात्रा में निकोटीन दिया जाता है जिससे धीरे-धीरे उसकी तंबाकू चबाने या धूम्रपान करने की लत कम होती है, और सिटीसीन भी वरेनीसिलीन के जैसे ही दवाई का काम करती है,यह तंबाकू लेने की तलब को काम करती है जो धूम्रपान और तंबाकू की लत को कम करती है.

वरेनीसिलीन एक निकोटिन रहितदवा होती हैइसे लेने के लिए आपके पास डॉक्टर का परामर्श होना आवश्यक होता है. यह दूसरे ड्रग्स के मुकाबले बेहतर होती है जिन लोगों कि लत दूसरी दवाइयों से नहीं छुटी थी वह इस ड्रग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बप्रोपियन एफडीए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशनद्वाराअप्रूव्डएक एंटी डिप्रेसेंट होती है जिसे आजकल धूम्रपान से मुक्ति पाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है यह भी एक तरह का नॉन निकोटीन ट्रीटमेंट होता है धूम्रपान की लत को ठीक करने के लिए यह एक उपयुक्त उपाय हो सकता है.

Clinical Guidelines for Smoking Cessation: इस गाइडलाइन मेंउन की हेल्थ एजेंसी मेंकुछ और सुझाव भी दिए हैंजैसे की लोगों को पर्सनली या ग्रुप मेंया फोन पर काउंसलिंग देनी चाहिए उन्हें उनके फोन पर मैसेज करके भी जागरूक किया जा सकता हैऔर स्मार्टफोन एप्स और इंटरनेट प्रोग्राम्स के जरिए भी उन तक मदद पहुंचाई जा सकती है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular