Saturday, November 23, 2024
HomeReligionपढ़ाई में नहीं लग रहा बच्चे का मन, एकाग्रता को बढ़ाएंगे ये...

पढ़ाई में नहीं लग रहा बच्चे का मन, एकाग्रता को बढ़ाएंगे ये वास्तु टिप्स, जानें किस दिशा में हो स्टडी रूम?

हाइलाइट्स

स्टडी रूम में बच्चों की टेबल आयताकार या चौकोर होनी चाहिए. ध्यान रखें कि टेबल कभी गंदी ना हो.

Vastu Tips For Kids Concentration On Study : बच्चों के स्कूल शुरू हो चुके हैं, कई बच्चे पहली बार स्कूल जा रहे हैं तो कई अपनी अगली क्लास में पहुंच चुके हैं. लेकिन बच्चे चाहे किसी भी क्लास में हों, उनका पढ़ाई से ज्यादा ध्यान खेल-कूद पर रहता है. ऐसे में माता-पिता हमेशा ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता में रहते हैं. य​दि आप भी इसी चिंता में डूबे हुए हैं तो वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं कुछ वास्तु टिप्स के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

इस दिशा में हो स्टडी रूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चों की पढ़ाई के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिशा पूर्व या पश्चिम है. आप हमेशा स्टडी रूम घर की पूर्व या पश्चिम दिशा में ही बनावाएं. इस बात का भी ध्यान रखें कि टेबल इस तरह रखी जाए कि पढ़ाई करते समय बच्चे का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर हो. यदि बच्चे को कोई पुरस्कार या अवॉर्ड मिले हैं तो उन्हें भी इसी कमरे में रखें.

यह भी पढ़ें – मिथुन राशिवालों के लिए तरक्की लेकर आ रही आषाढ़ अमावस्या, इन 2 राशि के जातकों का भी चमकेगा भाग्य, धन लाभ संभव!

इस प्रकार की हो टेबल
स्टडी रूम में बच्चों की टेबल आयताकार या चौकोर होनी चाहिए. साथ ही ध्यान रखें कि टेबल कभी गंदी ना हो. इसे हमेशा साफ-सुथरी रखें. इसके अलावा वास्तु के अनुसार स्टडी रूम में भड़कीले रंगों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. यहां हरे या पीले रंग का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें – 3 पौधे लगाने मात्र से जीवन में आएंगे कई चमत्कारी बदलाव! सही दिशा में लगाना होगा शुभ, जानें वास्तु नियम

इन चीजों का रखें ध्यान 
स्टडी रूम में सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए आप रूम के गेट पर नीम की कुछ डालियां बांध सकते हैं. इसके अलावा स्टडी रूम में अधिक सामान नहीं होना चाहिए. साथ ही स्टडी रूम में प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए. इससे भी एकाग्रता में सहायता मिलती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular