आज का पंचांग 7 जुलाई 2024: पुरी की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा रविवार को शुरु हो रही है. जगन्नाथ रथ यात्रा का प्रारंभ दो शुभ योग में है. इस दिन रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. इस दिन आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, पुष्य नक्षत्र, हर्षण योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल, रविवार दिन और कर्क राशि का चंद्रमा है. रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग दोनों ही अत्यंत शुभ योग हैं. रवि पुष्य योग में सोना, आभूषण आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है, वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में आप जो कार्य करते हैं, उसके सफल होने की उम्मीद अधिक रहती है.
इन दो शुभ योग में जगन्नाथ रथ यात्रा का प्रारंभ है. भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथों पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर जाते हैं. गुंडिचा मंदिर को उनके मौसी का घर है. पुरी धाम से जाकर भगवान जगन्नाथ वहां पर 7 दिनों तक रहते हैं. कहा जाता है कि जो लोग इस जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होते हैं, जगन्नाथ जी के रथ को खींचते हैं, उनके कष्ट दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के अंत में मोक्ष मिलता है. रविवार के दिन सूर्य पूजा करने का विधान है. सूर्य देव को जल से अर्घ्य भी देते हैं. इसके अलावा रविवार व्रत रखकर सूर्य पूजा करने से कुंडली का सूर्य दोष दूर होता है.
सूर्य को मजबूत करने के लिए आप रविवार के दिन लाल रंग के कपड़े, लाल फूल, गुड़, केसर, तांबे के बर्तन आदि का दान कर सकते हैं. सूर्य के मंत्रों का जाप भी आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, रवि पुष्य योग, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि के बारे में.
ये भी पढ़ें: वृषभ में होगा मंगल गोचर, 5 राशिवालों की चमकेगी किस्मत, लेकिन इन लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी!
आज का पंचांग, 7 जुलाई 2024
आज की तिथि- द्वितीया – 04:59 ए एम, 8 जुलाई तक, फिर तृतीया
आज का नक्षत्र- पुष्य – पूर्ण रात्रि तक
आज का करण- बालव – 04:38 पी एम तक, कौलव – 04:59 ए एम, 8 जुलाई, फिर तैतिल
आज का योग- हर्षण – 02:13 ए एम, जुलाई 8 तक, फिर वज्र
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कर्क
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:29 ए एम
सूर्यास्त- 07:23 पी एम
चन्द्रोदय- 06:26 ए एम
चन्द्रास्त- 08:49 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:09 ए एम से 04:49 ए एम
अभिजीत मुहूर्त- 11:58 ए एम से 12:54 पी एम
जगन्नाथ रथ यात्रा पर बने शुभ योग
रवि पुष्य योग: पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
ये भी पढ़ें: 7 जुलाई को होगा कर्क में शुक्र गोचर, इन 5 राशिवालों की राजाओं जैसी होगी लाइफ, मौज में कटेंगे दिन!
अशुभ समय
राहुकाल- 05:39 पी एम से 07:23 पी एम
गुलिक काल- 03:54 पी एम से 05:39 पी एम
आडल योग- पूरे दिन
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
गौरी के साथ – 04:59 ए एम, जुलाई 08 तक, फिर सभा में
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Jagannath Rath Yatra
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 18:39 IST