Saturday, October 19, 2024
HomeSportsZimbabwe vs India 1st T20I: भारत ने जिंबाब्वे को 115 रन पर...

Zimbabwe vs India 1st T20I: भारत ने जिंबाब्वे को 115 रन पर रोका, रवि बिश्नोई ने की घातक गेंदबाजी

Zimbabwe vs India 1st T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिंबाब्वे को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 115 रन पर रोक दिया. हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेले जा रहे मुकाबले में भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए. जबकि जिंबाब्वे की ओर से ओपनर वेस्ले मधेवी ने 21 रनों की पारी खेली. जबकि ब्रायन बेनेट ने 22, कप्तान सिकंदर रजा ने 17, डायोन मायर्स ने 23 और विकेट कीपर क्लाइव मडांडे ने सबसे अधिक 29 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से सबसे अधिक रवि बिश्नोई ने विकेट चटकाए

भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट रवि बिश्नोई ने चटकाए. बिश्नोई ने 4 ओवर में केवल 13 रन देकर चार विकेट लिए वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए. आवेश खान और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए.

75 के स्कोर में जिंबाब्वे की आधी टीम लौट गई थी पवेलियन

जिंबाब्वे की आधी टीम केवल 75 के स्कोर में पवेलियन लौट गई थी. फिर 40 रन के अंदर मेजबान टीम ने चार और विकेट गंवा दिए.

भारत बनाम जिंबाब्वे टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला- 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
दूसरा टी20 मुकाबला – 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
तीसरा टी20 मुकाबला – 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
चौथा टी20 मुकाबला – 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
पांचवां टी20 मुकाबला, 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular