Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai: माधव को लगी गोली

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: माधव को लगी गोली

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में भर-भरकर ड्रामा दिखाया जा रहा है. दर्शक 15 साल से शो को देखते आ रहे हैं और अभी भी ये काफी पॉपुलर है. सीरियल में दिखाया गया कि अरमान के सामने सच आ गया कि फुफा सा ने ही अभीरा को बदनाम करने की कोशिश की. उसकी वजह से अभीरा का बार एसोसिएशन ने लाइसेंस छीन लिया. अभीरा इस बात से काफी दुखी है. अरमान ने ऐसे में फुफा सा सबके सामने अभीरा से माफी मांगने के लिए कहा. दादी सा भी अरमान का साथ देते हुए फुफा सा को माफी मांगने के लिए कहती है.

अरमान को लेकर रूही ने अभीरा से कही ये बात

ये रिश्ता क्या कहलाता में दिखाया जाएगा कि दादी सा ​​अरमान से कहती हैं कि सिर्फ अभिरा के लिए वो अपने ही परिवार को दुख पहुंचा रहा हैं. अरमान कहता है अगर उन्हें अपने परिवार को नुकसान पहुंचाना होता तो वो कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज दिखा देता. साथ ही फुफा सा का लाइसेंस रद्द करवा देता. वहीं, मंदिर में अभीरा से रूही टकरा जाती है. रूही उससे कहती है कि अरमान ने पोद्दार फर्म छोड़ दिया है. रूही उससे कहती है उस क्यों नहीं दिखता की अरमान ने उसके लिए कितना कुछ किया है. रूही उसे अरमान की परवाह करने और उसे समझने के लिए कहती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान ने फुफासा को अभीरा से माफी मांगने के लिए किया मजबूर, पोद्दार फर्म छोड़ने की दी धमकी

संजय ने मांगी माफी

संजय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाता है और सबको बताता है कि अभीरा निर्दोष है और एक अच्छी वकील है. संजय कहता है स्टाफ ने गलती से जज को पैसे दे दिए, जो उसने अभीरा के लिए भेजे थे. वहीं, अरमान को एक कॉल आता है और उसे पता चलता है कि माधव को गोली लग गई है. कृष ये बात पोद्दार परिवार को बताता है और सब शॉक्ड हो जाते हैं. अरमा और अभीरा घटनास्थल पर पहुंचते हैं माधव को खोजते है. माधव को वो लोग लेकर अस्पताल पहुंचाते है. अरमान, अभीरा के कंधे पर रोता है. उधर हॉस्पिटल में माधव को खून चढ़ाने की बात डॉक्टर कहते हैं. अभीरा कहती है उसका ब्लड ग्रुप बी नेगिटिव है, लेकिन डॉक्टर उसे मना कर देते हैं. डॉक्टर कहते है उसका प्लेटलेट काउंट बहुत कम है, इसलिए वो खून नहीं दे सकती. ये रिश्ता क्या कहलाता है का एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular