Thursday, December 19, 2024
HomeWorldUK election 2024: किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद स्टार्मर बने...

UK election 2024: किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद स्टार्मर बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

UK Election 2024: चुनाव में लेबर पार्टी को मिली भारी जीत के बाद बकिंघम महल से किंग चार्ल्स ने लेबर नेता किएर स्टार्मर को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. ऋषि सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी की ऐतिहासिक हार के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सुनक के इस्तीफे के बाद, लेबर नेता स्टार्मर सरकार बनाने के लिए राजा की मंजूरी लेने बकिंघम महल गए थे.

सुनक ने की हार स्वीकार

सुनक ने शुक्रवार को 2024 के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने चुनाव में हार के बाद लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कीर स्टार्मर को जीत की बधाई भी दी. ब्रिटेन की लेबर पार्टी गुरुवार को हुए संसदीय चुनाव में भारी जीत की ओर अग्रसर हुआ. सुबह 7.05 बजे (यूके के स्थानीय समयानुसार) तक, स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने 407 सीटें जीत ली और सरकार बनाने के लिए 326 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. परिणाम के बाद स्टार्मर पत्नी विक्टोरिया स्टार्मर के साथ राजमहल पहुंचे. बकिंघम महल में किंग चार्ल्स से मिलकर अब स्टार्मर आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन चुके हैं.

स्टार्मर ने कहा – “परिवर्तन अब शुरू होता है”

स्टार्मर ने लंदन में अपना विजय भाषण देते हुए कहा, “परिवर्तन अब शुरू होता है और मैं ईमानदार रहूंगा.’’
उन्होंने कहा कि इस तरह के जनादेश साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी मिलती है. हमारा कार्य इस देश को एक साथ रखने और राष्ट्रीय नवीनीकरण वाले विचारों को नवीनीकृत करने से कम नहीं है.

स्टार्मर ने की सुनक की सराहना

स्टार्मर ने ब्रिटेन के पहले ब्रिटिश-एशियाई प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अतिरिक्त प्रयासों की सराहना की और कहा की देश ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हम सबको साथ मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है. हालांकि आर्थिक संघर्षों, संस्थाओं में बढ़ते अविश्वास और सामाजिक ताने-बाने में दरार के बीच उन्हें बदलाव के लिए उत्सुक मतदाताओं का सामना करना पड़ेगा. भाषा इनपुट के साथ


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular