Mangal Gochar July 2024: मंगल वृष राशि में गोचर कर रहे है मंगल को ज्योतिषशास्त्र में उग्र स्वभाव का माना जाता है मंगल सेना की तरह है कुंडली में मंगल शुभ हो साहसी तथा सैन्य अधिकारी बनाता है मंगल शनि के साथ शत्रुता करता है मंगल सीधा चलने वाला ग्रह है मंगल मेष तथा वृश्चिक राशि के स्वामी है मंगल का उच्य राशि मकर तथा नीच की राशि कर्क है मंगल ग्रह वयोक्ति के जीवन में बहुत ही शुभ फल देते है. मंगल को हमेशा अलग रहना पसंद रहता है.मंगल वयोक्ति को निडर तथा साहसी बनाता है मंगल अशुभ रहने पर व्यक्ति के ऊपर कई तरह से परेशानी भी देते है ,अब तक मंगल मेष राशि में थे 12 जुलाई 2024 को शुक्र की राशि वृष में गोचर करेगे वृष राशि में पहले से गुरु विराजमान है जिसे कई राशि को लाभ तथा कई राशि को नुकसान भी होगा.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगल और गुरु का युति का प्रभाव
मंगल के वृष राशि में गोचर से मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहने वाला है
मेष
मेष राशि वाले को मंगल पहला तथा आठवें भाव के स्वामी है इस राशि में दुसरे भाव में मंगल गोचर कर रहे है जिसे आपके व्योहार अनुकूल रहेगा,आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा, पारिवारिक खर्च पर नियंत्रण रखे, छात्रों के लिए उत्तम रहेगा, प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा आपके सभी कार्य आपके पूर्ण होंगे.
Shukra Dev: जन्म कुंडली के द्वादश भाव में शुक्र होने से मिलता है विलासी तथा धन वैभव
वृष
वृष राशि वाले को मंगल बारह भाव तथा सातवे भाव के स्वामी होकर आपके पहले भाव में गोचर कर रहे है जिसे नए नए कार्य करने को मिलेगा,माता के साथ सम्बन्ध ठीक रहेगा परिवार का सहयोग में कमी बनेगा स्वास्थ्य ठीक नही रहेगा व्योपार करने वाले इस समय निवेश नहीं करे .किसी के साथ प्रमोह होगा,मित्र का सहयोग में कमी बनेगा.
मिथुन
मिथुन राशि वाले को मंगल ग्यारह भाव तथा छठे भाव के स्वामी होकर बारह भाव में गोचर कर रहे है जिसे भाई -बहन का उन्नति होगा,भाई बहन से सहयोग मिलेगा,भौतिक सुख -सुविधा पर खर्च बढेगा. व्योपार में लाभ मिलेगा ,स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा, दाम्पत्य जीवन में परेशानी बनेगी.
कर्क
कर्क राशि वाले को मंगल दशम भाव तथा पांचवे भाव के स्वामी होकर एकादश भाव में गोचर करेगे जिसे आपके लिए उत्तम रहेगा ,आपके मेहनत का परिणाम अनुकूल मिलेगा सेना तथा सेना अधिकारी में काम करने वाले के लिए उत्तम रहेगा नौकरी करने वाले को प्रमोशन मिलेगा .वेतन का वृद्धि होगा,स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सिंह
सिंह राशि वाले को मंगल नवम भाव तथा चौथे भाव के स्वामी होकर दशम भाव में गोचर करेगे जिसे व्योपारी के लिए उत्तम रहेगा जो लोग डाक्टर, इंजीनियरिंग तथा भूमि भवन का व्योपार किए है उत्तम लाभ मिलेगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा, विधार्थियों को पढाई में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा.समय का उपयोग करे.
कन्या
कन्या राशि वाले को मंगल आठवें भाव तथा तीसरे भाव के स्वामी होकर नवम भाव में गोचर कर रहे है जिसे पारिवारिक सुख प्राप्त होगा माता पिता का सहयोग मिलेगा इस समय आपका व्योहार में बदलाव दिखाई देगा.खर्च बढ़ जायेगा पारिवारिक सुख में कमी बनेगी स्वस्थ्य पर ध्यान दे .
कन्या
कन्या राशि वाले को मंगल आठवें भाव तथा तीसरे भाव के स्वामी होकर नवम भाव में गोचर कर रहे है जिसे पारिवारिक सुख प्राप्त होगा माता पिता का सहयोग मिलेगा इस समय आपका व्योहार में बदलाव दिखाई देगा.खर्च बढ़ जायेगा पारिवारिक सुख में कमी बनेगी स्वस्थ्य पर ध्यान दे .
तुला
तुला राशि वाले को मंगल सप्तम भाव तथा दुसरे भाव के स्वामी होकर अष्टम भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपको सतर्क रहना पड़ेगा आपके करियर में कई तरह से समस्या बनेगा इस समय आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा एक दुसरे से बात -चित करते समय सावधानी रखे वाहन चलाते समय सावधानी रखे.बेवजह का यात्रा नहीं करे .
वृश्चिक
वृश्चिक राशि को मंगल छठे भाव तथा पहला भाव के स्वामी होकर सप्तम भाव में गोचर कर रहे है व्योपारी के लिए यह समय अनुकूल रहेगा जो लोग साझे में व्योपार कर रहे है उनको लाभ होगा,आपके दैनिक कार्य में रुकावट होगा नौकरी में उन्नति होगा.स्वास्थ्य ठीक रहेगा मौसमी बीमारी से थोड़ी परेशानी होगी.
धनु
धनु राशि को मंगल पंचम भाव तथा बारहवें भाव के स्वामी होकर छठे भाव में गोचर कर रहे है जिसे पारिवारिक सुख प्राप्त होगा ,शत्रु पराजित होंगे विधार्थियों के लिए यह गोचर लाभकारी रहने वाला है.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगा, धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ जायेगा.
मकर
मकर राशि के लोगो को मंगल चौथे भाव तथा ग्यारह भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में गोचर कर रहे है.जिसे आपका कार्य क्षेत्र मजबूत मिलेगा.कार्य का जिम्मेदारी बनेगी.समाज में मान -सम्मान मिलेगा नौकरी में उन्नति होगा वेतन का वृद्धि हो सकता है .संतान के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है प्रेम सम्बन्ध में खूब रोमांस करेगे .
कुम्भ
कुम्भ राशि में मंगल तीसरे भाव तथा दशम भाव के स्वामी होकर चौथे भाव में गोचर करेगे जिसे पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.भाई -बहन सहयोग करेगे,माता का स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा.कार्य का बोझ ज्यादा रहेगा.भूमि भवन का लाभ होगा,दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा जो लोग अविवाहित है नए प्रेम सम्बन्ध बनेंगे.
मीन
में राशि में मंगल दुसरे तथा नवम भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे भौतिक सुख प्राप्त होगा, आपके अन्दर उर्जा भरपूर बना रहेगा घर में मांगलिक कार्य होगा ,मन आध्यात्मिक में जुड़ा जायेगा, स्वस्थ्य ठीक रहेगा.
उपाय
मंगल के गोचर से जिन राशियों को कष्टकारी है उन्हें मंगलवार के दिन मसूरदाल का दान करे ,लाल कपड़ा दान करे, मूंगा रत्न दान करे,मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे .
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847