Samantha Ruth Prabhu: साउथ सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु ने वायरल इन्फेक्शन से बचने के लिए बीते दिनों हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन के फायदे को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी और अपने फैंस को भी इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ‘द लीवर डॉक्टरेट’ उर्फ डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स गुस्से से आग बबूला हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमेें उन्होंने एक्ट्रेस को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के मामले में अनपढ़ कहा था. और तो और उन्होंने एक्ट्रेस को जेल में डालने तक की बात भी कही. अब उनकी इस पोस्ट का जवाब देते हुए सामंथा ने चुप्पी तोड़ी है.
सामंथा रूथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
डॉक्टर के पोस्ट का जवाब देते हुए सामंथा ने 5 जुलाई, 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट samantharuthprabhuoffl पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि- “पिछले कुछ सालों में मुझे कई तरह की दवाइयां लेनी पड़ी हैं. मैंने वो सब कुछ आजमाया है, जिसकी मुझे सलाह दी गई थी. एजुकेटेड प्रोफेशनल्स की सलाह और मेरे जैसे आम इंसान के खुद के रिसर्च से जितना हो सका, मैने वह सब किया. इनमें से कई इलाज बहुत महंगे भी थे.”
Also Read Samantha Ruth के इस पोस्ट को फैंस ने किया विराट कोहली से कनेक्ट, यूजर्स बोले- किसे जीतते हुए देखना चाहती है
सामंथा ने खुद को भाग्यशाली बताया
उन्होंने आगे लिखा कि- “मैं हमेशा सोचती रहती थी कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं कि, मैं इसका खर्चा उठा सकती हूं और कुछ ऐसा नहीं कर सकते थे. सबसे लंबे समय तक पारंपरिक इलाज से, मैं बेहतर नहीं हो पा रही थी. अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ मेरे लिए था. शायद बाकी लोगों के लिए यह काम करेगा. इन दो फैक्टर्स ने मुझे इन थेरेपी और ट्रीटमेंट के बारे में पढ़ने के लिए प्रेरित किया. ट्रायल और कमियों के बाद मुझे ऐसे ट्रीटमेंट मिले जो मेरे लिए कारगर साबित हुए. ऐसे उपचार जिनकी लागत भी पारंपरिक स्वास्थ्य सेवा पर मेरे किए जाने वाले खर्च का एक हिस्सा थी.
सामंथा ने फटकारने वाले डॉक्टर को सज्जन व्यक्ति लिखा
सामंथा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि वह किसी इलाज की वकालत नहीं कर रही थीं. उन्होंने बस अच्छी नीयत से लोगों को सलाह दी थी. यह सलाह उन्होंने एक एमडी डॉक्टर से जानकारी मिलने के बाद लोगों को दी थी. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को कहा कि, “एक सज्जन व्यक्ति ने मेरे पोस्ट और मेरे इरादों पर बहुत ही कड़े शब्दों में हमला किया है. वह सज्जन एक डॉक्टर भी हैं. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वे मुझसे ज्यादा जानते हैं. अगर वे अपने शब्दों से इतने भड़काऊ नहीं होते तो यह उनकी दयालुता और करुणा होती.”
Also Read Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी…
जेल में डालने वाली बात पर दिया जवाब
सामंथा रुथ प्रभु ने डॉक्टर के जेल में डालने वाली बात को संबोधित करते हुए लिखा कि, “खास तौर पर वह हिस्सा जहां उन्होंने सुझाव दिया कि मुझे जेल में डाल दिया जाना चाहिए. कोई बात नहीं. मुझे लगता है कि यह एक सेलिब्रिटी होने के नाते है. मैंने एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पोस्ट किया है जिसे मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है, न कि एक सेलिब्रिटी के रूप में और मैं ऐसे पोस्ट से कोई पैसा नहीं कमा रही हूं और ना ही किसी का समर्थन कर रही हूं. मैं केवल एक ट्रीटमेंट की सलाह दे रही थी, जिसे मैंने खुद किया है.”