Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा से माफी मांगेंगे फुफा सा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा से माफी मांगेंगे फुफा सा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा और अरमान के बीच अभी भी कुछ छीक नहीं चल रहा. जब भी दोनों के रिश्ते कुछ सुधरते है, वैसे ही उनके बीच किसी ना किसी बात को लेकर गलतफहमी आ जाती है. अभीरा का विश्वास जीतने में अरमान लगा हुआ है. सीरियल में दिखाया गया कि अभीरा पर रिश्वत देने का आरोप लगता है और उससे बार एसोसिएशन लाइसेंस छीन लेता है. अरमान को ये बात अभी तक पता नहीं मालूम है. दादी सा ने उसे रूही के पास मदद के लिए भेजा है.

फुफा सा का काला चेहरा अरमान के सामने आया

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि जज को रिश्वत देने का आरोप अभीरा पर लगता है. इसेक पीछे फुफा सा और दादी का हाथ होता है. दोनों अभीरा का करियर बर्बाद करना चाहते हैं. फुफासा ने जज को पैसों से भरा एक लिफाफा भेजा और एक नोट लिखा जिसमें कहा गया था कि यह अभीरा की ओर से आया है. अरमान इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करता है. वो कोर्ट की सीसीटीवी फुटेज देखता है और फुफासा के प्लान के बारे में पता चल जाता है. अरमान फुफा सा पर काफी गुस्सा करता है.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा का बनेगा तमाशा, दादी सा को मिलेगा सुकून, अरमान करेगा रूही से मुलाकात

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस आते ही अभीरा की जान खतरे में पड़ी, माधव नहीं ये खास इंसान बचाएगा उसकी जान

अरमान ने दादी सा को किया वॉर्न

अरमान फुफा सा को अभीरा से माफी मांगने के लिए कहता है, लेकिन वो इससे मना कर देता है. अरमान दादी सा को वॉर्न करता है कि अगर फुफा सा ने अभीरा से माफी नहीं मांगी तो वो पोद्दार फर्म छोड़ देगा. दादी सा परेशान हो जाती है कि अगर अरमान फर्म छोड़ता है, तो क्लाइंट भी उसके साथ चले जाएंगे. दादी सा फुफा सो को अभीरा से सबके सामने माफी मांगने के लिए कहती है. फुफा कावेरी पर गुस्सा हो जाते हैं. क्या फुफा सा अभीरा से माफी मांगेगे. क्या अरमान के प्यार को अभीरा देख पाएगी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की पुरानी रूही ने इस शो में मारी धमाकेदार एंट्री, बोलीं- मैं विराट की एक्स वाइफ…

The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान ने फुफासा को अभीरा से माफी मांगने के लिए किया मजबूर, पोद्दार फर्म छोड़ने की दी धमकी appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular