शुक्र ग्रह का गोचर कर्क राशि में 7 जुलाई को 04:39 ए एम पर होने जा रहा है. शुक्र कर्क राशि में 31 जुलाई तक रहेगा. शुक्र के इस राशि परिवर्तन का अशुभ प्रभाव 3 राशि के जातकों पर देखने का मिल सकता है. शुक्र जब अशुभ प्रभाव देता है तो व्यक्ति के सुख, सुविधाओं, धन आदि की कमी होने लगती है. दांपत्य जीवन में भी कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं, वहीं लव लाइफ में भी खटपट हो सकती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कर्क में शुक्र के गोचर करने से किन 3 राशिवालों पर क्या अशुभ प्रभाव हो सकते हैं?
शुक्र राशि परिवर्तन 2024: ये 3 राशिवाले रहें सावधान!
कर्क: आपकी राशि में ही शुक्र का गोचर होने वाला है. शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण आपको धन की कमी हो सकती है. अचानक से आपका खर्च बढ़ सकता है, जिस पर नियंत्रण न होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. बैंक बैलेंस बिगड़ सकता है. आपका बचत भी प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: 7 जुलाई को होगा कर्क में शुक्र गोचर, इन 5 राशिवालों की राजाओं जैसी होगी लाइफ, मौज में कटेंगे दिन!
आपको धन लाभ होने की संभावना नहीं दिख रही है, लेकिन आप धार्मिक और सामाजिक कार्यों पर रुपए खर्च कर सकते हैं. शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण आपकी लव लाइफ या दांपत्य जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं. पार्टनर के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. आपको अपने पार्टनर की बातों को भी मनाना चाहिए.
सिंह: शुक्र के राशि परिवर्तन की वजह से आपकी राशि के लोगों को भी धन संकट का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आप अपने सुख और सुविधाओं पर रुपए खर्च करेंगे. इससे आपका बजट बिगड़ सकता है और आपके लिए कर्ज लेने की भी स्थिति बन सकती है. आपको 7 जुलाई से 31 जुलाई के बीच फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना चाहिए. धन के मामले में शुक्र का गोचर आपके लिए बहुत अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: आषाढ़ अमावस्या पर पितरों के लिए दीपक जलाना कब है सही? पंडित जी से जानें समय और नियम
कुंभ: आपकी राशि के लोगों को शुक्र के कर्क राशि में रहने के दौरान अपनी भावनाओ पर काबू रखना होगा. आप कोई भी ऐसा कार्य या अभिव्यक्ति न करें, जिससे आपके लिए परेशानी खड़ी हो. काम-वासना से स्वयं को दूर रखें, नहीं तो आपकी लाइफ में टेंशन बढ़ सकती है और आपके लिए कई समस्याएं पैदा हो सकती है. इस दौरान आपको अपने दायरे में रहना चाहिए.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 08:04 IST