Monday, November 18, 2024
HomeSportsT20 World Cup Champions: मुंबई में रोड शो करेगी टीम इंडिया, वानखेड़े...

T20 World Cup Champions: मुंबई में रोड शो करेगी टीम इंडिया, वानखेड़े स्टेडियम में उमड़े समर्थक

T20 World Cup Champions: भारतीय टीम गुरुवार को सुबह विशेष विमान से स्वदेश लौटी. हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे. खिलाड़ियों की वापसी के दौरान नाच-गाना हो रहा था, खूब सारे केक थे और सड़कों पर प्रशंसक थे. थके हुए खिलाड़ी भी हवाई अड्डे से होटल पहुंचने के बाद मस्ती में शामिल हुए और पार्टी का माहौल पूरा किया.

मरीन ट्राइव में टीम इंडिया के स्वागत में उमड़े क्रिकेट फैन्स

मुंबई में टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड करेगी. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स मरीन ड्राइव पहले ही पहुंच गए हैं. दर्शकों में उत्साह इतना है कि उन्हें बारिश की परवाह भी नहीं रही. बारिश भी उनके उत्साह को नहीं रोक पाई.

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, वानखेड़े स्टेडियम में उमड़े समर्थक

दिल्ली से मुंबई पहुंचने पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा. साथ ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडिय तक विक्ट्री परेड में शामिल होंगे. टीम इंडिया के रोड शो को लेकर तैयारी हो चुकी है. समर्थक भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने लगे हैं. स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है. वर्ष 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे. टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवान्वित किया है.

तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी थी टीम इंडिया

तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘शटडाउन’ के कारण भारतीय टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी. खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया. एयर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबाडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद गुरुवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा.

टीम इंडिया से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्वदेश वापसी के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे. भारतीय दल ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर करीब दो घंटे बिताए. बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में खिलाड़ियों को मोदी के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते देखा जा सकता है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. हमें प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद.

Also Read: खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की पोस्ट, टीम को लेकर कही बड़ी बात



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular