अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करना शुभ माना जाता है.इस दिन
Ashadh Amavasya 2024 Upay : हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का खासा महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन स्नान-दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. यही नहीं, इस दिन पितरों का तर्पण करना भी सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि पितृ देव अमावस्या के दिन तर धरती पर अपने परिजनों को देखने आते हैं, इसलिए उनकी पूजा भी करनी चाहिए. वहीं हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, 05 जुलाई को आषाढ़ अमावस्या आने वाली है. ऐसे में यदि आपके जीवन में धन संबंधी परेशानी है या पितृ दोष से ग्रसित हैं तो आपको कुछ उपाय इस दिन जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं अमावस्या की तिथि, मुहूर्त और खास उपायों के बारे में दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से.
अमावस्या तिथि और मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का आरंभ 05 जुलाई 2024, शुक्रवार की सुबह 04 बजकर 57 मिनट पर होगा. वहीं 06 जुलाई 2024, शनिवार की सुबह 04 बजकर 26 मिनट पर इसका समापन होगा. उदयातिथि होने के कारण अमावस्या 05 जुलाई को मनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें – नीले रंग के कपड़े पहनने से बढ़ेगा आपका आत्मविश्वास, जानें ज्योतिष में क्या है इस रंग का महत्व, क्यों है ये इतना खास?
आषाढ़ अमावस्या के उपाय
1. यदि आप पितृ दोष से ग्रसित हैं तो आपको इस दिन पितरों का तर्पण जरूर करना चाहिए.
2. इस दिन किसी पवित्र नदी या सरोबर में स्नान-ध्यान के बाद दक्षिण दिशा में मुखकर काले तिल मिश्रित जल से अर्घ्य दें.
4. आषाढ़ अमावस्या पर अपने पितरों का ध्यान कर हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें. ऐसा करने से परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें – घर में 2 मनीप्लांट होने से क्या होगा? बनेंगे धनवान या हो जाएंगे कंगाल, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र
5. इस दिन गाय, कौआ, कुत्ता, चिड़िया के लिए दाना डालें और पानी की व्यवस्था करें. ऐसा करने से पितृ खुश होते हैं और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
6. यदि आप धन संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो लाल कपड़े में अलसी के बीज और कपूर को बांधकर ऊपर से कलावा लपेट दें. इसके बाद इसे नदी में प्रवाहित कर दें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 06:58 IST