Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर एक एपिसोड काफी मजेदार होते हैं. फैंस एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते हैं. टीआरपी लिस्ट में भी सीरियल ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाकर रखी है. इन-दिनों कहानी अभीरा और अरमान के इर्द-गिर्द चल रही है. जहां फिलहाल दोनों अलग हो गए हैं. अरमान के पास्ट से अभीरा परेशान है और पोद्दार फैमिली आए दिन उसे बेइज्जत करती है.
विद्या को चोट लगने से बचाती है अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में हम देखते हैं कि अभीरा, विद्या को बचाती है. उसके ऊपर एक झूमर गिरने ही वाला है. तभी अभीरा यह देखती है और विद्या की ओर दौड़ती है. वह उसे धक्का देती है और चोट लगने से बचाती है. सीरियल के अगले एपिसोड में हम देखेंगे कि विद्या एक बार फिर फिसलकर गिर जाएंगी. जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगती है, अभीरा उसकी देखभाल करती है. अरमान भी पोद्दार हाउस पहुंचेगा और अभीरा को विद्या को उसके कमरे तक ले जाने में मदद करेगा. विद्या अपनी जान बचाने के लिए अभीरा को थैंक्यू कहेगी.
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस आते ही अभीरा की जान खतरे में पड़ी, माधव नहीं ये खास इंसान बचाएगा उसकी जान
Also Read:Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही बनी मास्टरमाइंड, अभीरा पर लगाया अरमान को छीनने का आरोप, क्या फिर से दूर हो जाएंगे दोनों
Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की पुरानी रूही ने इस शो में मारी धमाकेदार एंट्री, बोलीं- मैं विराट की एक्स वाइफ…
अभीरा की जैकेट को गले लगाएगा अरमान
यही नहीं माधव विद्या से मिलने के लिए आएगा. यह घटना विद्या और माधव को फिर से करीब लाएगी. इस बीच, अरमान अभीरा की जैकेट को गले लगा लेगा, क्योंकि वह उससे बहुत प्यार करता है. अब आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि विद्या अरमान और अभीरा को एक करने की कोशिश करेंगी. क्या वह दादीसा के खिलाफ खड़ी होगी और दो प्रेमियों को फिर से एक करेगी? विद्या अभीरा को बेटी की तरह प्यार करती थी, लेकिन जब उसे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के बारे में पता चला तो, वह उससे नफरत करने लगी.
Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: दादी सा पर अरमान का फूटा गुस्सा, माधव और विद्या को एक करने के मिशन पर निकली अभीरा