July Festival Calendar 2024: जुलाई का महीना व्रत, त्योहार और ग्रहों के गोचर के लिए महत्वपूर्ण है. इस महीने में भगवान शिव का प्रिय माह सावन प्रारंभ हो रहा है, यह भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इस महीने में श्रद्धालु सावन सोमवार व्रत रखते हैं और कांवड़ यात्रा में भी भाग लेते हैं. देवशयनी एकादशी भी इसी महीने मे है, जिससे चातुर्मास का प्रारंभ होता है. चातुर्मास में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन भी इसी महीने होगा. यह एक भव्य त्योहार है जो भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा को दर्शाता है. इसके अलावा मासिक एकादशी, प्रदोष और चतुर्थी व्रत भी इस महीने में पड़ते हैं.
Mangal Guru Yuti 2024: वृष राशि में होगी मंगल और गुरु की युति, इन राशियों के जातकों को मिलेगा करियर में लाभ
Yogini Ekadashi 2024 का व्रत आज, मिलती है पापों से मुक्ति और आरोग्य जीवन
जुलाई 2024 व्रत और त्योहारों के लिहाज से महत्वपूर्ण महीना है. इस महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे
2 जुलाई: योगिनी एकादशी
3 जुलाई: बुध प्रदोष
4 जुलाई: मासिक शिवरात्रि
5 जुलाई: गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, आषाढ़ अमावस्या
7 जुलाई: जगन्नाथ रथ यात्रा, चंद्र दर्शन, मुहर्रम
9 जुलाई: विनायक चतुर्थी
11 जुलाई: मासिक स्कंद षष्ठी व्रत
14 जुलाई: मासिक दुर्गाष्टमी व्रत
16 जुलाई: कर्क संक्रांति
17 जुलाई: देवशयनी एकादशी, चातुर्मास का प्रारंभ, गौरी व्रत शुरू
18 जुलाई: गुरु प्रदोष व्रत, वासुदेव द्वादशी
20 जुलाई: आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, कोकिला व्रत
21 जुलाई: आषाढ़ पूर्णिमा स्नान, गुरु पूर्णिमा
22 जुलाई: सावन प्रारंभ, सावन सोमवार व्रत, कांवड़ यात्रा का शुभारंभ
23 जुलाई: मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई: गजानन संकष्टी चतुर्थी
28 जुलाई: सावन कालाष्टमी
29 जुलाई: दूसरा सावन सोमवार
30 जुलाई: दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई: कामिका एकादशी व्रत
ग्रह गोचर
जुलाई 2024 में ग्रहों की स्थिति भी महत्वपूर्ण रहेगी. इस महीने में ग्रहों की निम्नलिखित गतिविधियां होंगी:
7 जुलाई, रविवार: शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेगा.
12 जुलाई, शुक्रवार: मंगल ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करेगा.
16 जुलाई, मंगलवार: सूर्य ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेगा.
19 जुलाई, शुक्रवार: बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेगा.
31 जुलाई, बुधवार: शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेगा.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847