Wednesday, November 20, 2024
HomeSportsINDIA VS South Africa LIVE score: खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया

INDIA VS South Africa LIVE score: खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया

लाइव अपडेट

पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है. यहां गेंदबाजों को तो मदद मिलती ही है, गेंद बल्ले पर भी सही से आती है. गेंदबाजी में स्विंग बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, लेकिन गेंद में असमान उछाल देखने को नहीं मिलता है. पिछले 20 मैचों में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन रहा है.

स्टेडियम पर मंडरा रहे काले बादल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच से पहले केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में इस वक्त बारिश नहीं हो रही है, लेकिन स्टेडियम पर काले बादल छाए हुए हैं. यहां मौसम कभी भी बदल सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश का अनुमान जताया है.

दक्षिण अफ्रीका की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.

दोनों टीमों के लिए बड़ा मुकाबला

भारत ने पिछले 13 सालों में कोई विश्व कप नहीं जीता है, इसलिए यह खिताब भारत के लिए खास है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पूरे टूर्नामेंट में अजेय टीम फाइनल में टूट गई. यह दक्षिण अफ्रीका का पहला विश्व कप फाइनल है. ऐसे में इस टीम पर ज्यादा दबाव होगा. क्योंकि वह उस टीम के खिलाफ खेल रही है, जिसने न सिर्फ चार आईसीसी खिताब जीते हैं, बल्कि कई बार फाइनल भी खेला है.

T20 World Cup 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत आज

ICC T20 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है. यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. टीम इंडिया अपने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 2013 में भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दूसरी ओर, भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular