Sunday, October 20, 2024
HomeHealthWomen Health : ये हैं बच्चेदानी में सिस्ट के लक्षण

Women Health : ये हैं बच्चेदानी में सिस्ट के लक्षण

Women Health :अगर आपको भी पेट के निचले हिस्से में दर्द एवं क्रैंप की समस्याएं आ रही है तो यह बच्चेदानी में सिस्ट की परेशानी हो सकती है इसे लंबे समय तक इग्नोर ना करें और अपने नजदीकी चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें. समय समय पर शरीर में बच्चेदानी में सिस्ट होने के कई लक्षण दिखते हैं जिनको तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए.

तरल पदार्थ से भरी हुई थैली को सिस्ट कहते हैं. यह बच्चेदानी या उसके अंदर बनती है. महिलाओं की बच्चेदानी में सिस्ट होने पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके चलते महिलाओं में पीरियड्स अनियमित होने लगते हैं, और शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव से भी होने लगते हैं. यह समस्या होने पर तुरंत इलाज करवाना आवश्यक होता है, अगर समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया गया तो यह कैंसर का भी रूप ले सकता है.

पेट में सूजन

अंडाशय में सिस्ट होने के कारण पेट में सूजन हो सकती है, कभी-कभी महिलाओं को पेट में गैस और ब्लोटिंग की समस्या भी महसूस होती है. अगर आपको पेट फुला हुआ महसूस हो रहा है, तो आप तुरंत इसकी जांच करवाएं और सिस्ट से होने वाली गंभीरता को बढ़ने से रोकें.

बच्चेदानी या अंडाशय में सिस्ट होने के कारण आपको मल त्याग के समय काफी ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है, अगर आप इस तरह का दर्द महसूस करती है तो तुरंत अपनी डॉक्टर से जांच करवाएं ताकि दर्द के बारे में सही जानकारी मिल सके और समस्या का उत्तम इलाज हो सके.

अंडाशय में सिस्ट की परेशानी होने पर पेल्विक एरिया में असहनीय दर्द की समस्या हो सकती है. महिलाओं को पेल्विक एरिया में अगर असहनीय दर्द हो रहा है तो उन्हें तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इसकी सही तरीके से जांच करवानी चाहिए क्योंकि समस्या बढ़ने पर यह जानलेवा भी हो सकता है.

महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाने के समय अगर अजीब सा दर्द मेहसूस होता है, तो यह भी अंडाशय में सिस्ट होने का एक बहुत बड़ा संकेत हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत जांच एवं इलाज की जरूरत होती है. स्थिति को गंभीर होने से रोकने के लिए अपने निकटतम डॉक्टर से संपर्क करें और इस तरह की शारीरिक चेतावनी को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें.

शरीर में कमजोरी एवं सुस्ती

शरीर के निचले हिस्से में दर्द के साथ-साथ सुस्ती और कमजोरी महसूस होना भी अंडाशय में सिस्ट का एक बहुत बड़ा लक्षण हो सकता है. कोशिश करें कि ऐसे लक्षणों को अवॉइड ना करते हुए उचित जांच करवाएं और स्थिति को गंभीर होने से रोके, अन्यथा इसका परिणाम काफी बड़ा हो सकता है. अंडाशय में सिस्ट होने की समस्या प्रेगनेंसी कंसीव करने में भी बाधा डाल सकती है ,इसीलिए समय रहते इसका उत्तम इलाज करना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular