IND vs AUS: रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. सेमीफाइनल में 27 जून को भारत का मुकाबला अब इंग्लैंड से होगा. टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन 92 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 181 के स्कोर पर रोक दिया. अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को दो सफलता मिली.
रोहित शर्मा ने बनाए 92 रन
बल्लेबाजी करने उतरी भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में दूसरे ही ओवर में लगा. कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. कोहली का आउट होना, जैसे रोहित शर्मा के सीने में आग लगा दी. उन्होंने उसके बाद ऐसी बल्लेबाजी की, जैसी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. अगले ही ओवर में मिचेल स्टार्क को उन्होंने एक ओवर में 29 रन मारे. उसके बाद उनके निशाने पर पैट कमिंस थे, जिनके एक ओवर में उन्होंने 15 रन बनाए. रोहित ने केवल 19 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद भी वह बड़े हिट लगाते रहे.
T20 World Cup: आंद्रे रसेल ने तोड़ा ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने
T20 World Cup 2024: इस बार हुई हैट्रिक की बारिश, किस-किस ने बनाया रिकॉर्ड
ट्रैविस हेड ने खेली बड़ी पारी
रोहित शर्मा को ऐसे ही हिटमैन नहीं कहा जाता. उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 31 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद पर 27 रनों का योगदान किया. जवाब में अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका देते हुए डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया. इसके बाद ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई. मार्श को कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. अक्षर ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा.
अर्शदीप ने की कमाल की गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को कोई बड़ी साझेदारी नहीं करने दी. हालांकि एक छोर से ट्रैविस हेड जमे हुए थे और बड़े हिट लगा रहे थे. मैक्सवेल ने भी तेज पारी खेलने की कोशिश की, लेकिन उनको कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया. इसके काम स्टोयनिस का शिकार अक्षर पटेल ने किया. ट्रैविस हेड की 43 गेंद पर 76 रनों की पारी का अंत जसप्रीत बुमराह ने किया. उन्होंने हेड को रोहित के हाथो कैच कराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह लड़खड़ा गई और 181 के स्कोर पर थम गई. भारत ने यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया. अर्शदीप ने 3 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को दो सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए.