गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल को अगली फिल्म में देखने के लिए फैंस बेताब है. हाल ही में एक्टर ने बॉर्डर 2 को लेकर घोषणा की. 27 साल बाद एक बार फिर से जेपी दत्ता और सनी साथ में आए है. मूवी की कहानी क्या होगी, इसे लेकर फैंस सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. बता दें कि साल 1997 में आई बॉर्डर एक देशभक्ति फिल्म थी, जिसमें एक बड़ी स्टारकास्ट थी. अब बॉर्डर 2 की कहानी सामने आ गई है.
बॉर्डर 2 की स्टोरी का हुआ खुलासा
बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और इसमें सनी देओल के अलावा जैकी श्रॉफ, राहुल खन्ना, सुनील शेट्टी, सुनील शेट्टी, कुलभूषण खरबंदा, पुनीत इस्सर, राखी, पूजा भट्ट ने अहम किरदार निभाया था. जेपी दत्ता ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहानी रिवील किया है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर 2 की स्टोरी भी 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर पर आधारित होगी, लेकिन एक अलग लड़ाई. उन्होंने कहा, “हां, सीक्वल उसी वॉर में लड़ी गई अन्य लड़ाइयों के बारे में होगा. हम उन सैनिकों का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान कुर्बान कर दी और उन कहानियों को सुनना महत्वपूर्ण है.”
Border 2: गदर 2 के बाद सनी देओल लेकर आ रहे बॉर्डर 2, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…
Gadar 2 के बाद बॉर्डर 2 को लेकर चल रही तैयारी? सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जल्द ही सही समय पर…
Gadar 2 में सनी देओल संग काम करने के बाद इस सुपरहिट एक्टर के साथ करना चाहती हैं अमीषा पटेल काम, जानें नाम
जेपी दत्ता ने कही ये बात
जेपी दत्ता ने कहा कि यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही लोगों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी. गौरतलब है कि बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर सनी देओल ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया था.. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा था, ”एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से. भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2.” वहीं, एक्टर के अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वो प्रीति जिंटा के साथ लाहौर 1947 में नजर आएंगे. ये राजकुमार संतोषी की फिल्म है. इसके अलावा वो गदर 3, अपने 2 को लेकर भी सुर्खियों में है.