Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentkartik aaryan ने निगेटिव कमेंट्स पर तोड़ी चुप्पी कहा-शब्दों से बेहतरीन होता...

kartik aaryan ने निगेटिव कमेंट्स पर तोड़ी चुप्पी कहा-शब्दों से बेहतरीन होता है…

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बताया है कि वह निगेटिव चीजों से खुद को कैसे दूर रखते हैं और बॉलीवुड की जर्नी के बारे में खुलकर बात की. फिल्मकार करण जोहर के साथ उनकी अनबन से लेकर संदीप सिंह के आरोप तक, उन्होंने सब पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके बारे में बातें कि गईं कि उनकी सफलता के बाद व्यवहार में बदलाव को लेकर. लेकिन अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अब निगेटिविटी से अपने आप को अलग करने की कला सीख ली है, क्योंकि उन्होंने कहा है कि वे पसंद करते हैं कि उनका काम उनके लिए बोले.

हाल ही में फिल्म “चंदू चैंपियन” में नजर आने वाले एक्टर समझते हैं कि उनके बारे में निगेटिव चीजें लिखी जाएंगी. लेकिन उन्हें खामोश रहना पसंद नहीं है. निगेटिविटी से डील पर बात करते हुए, कार्तिक कहते हैं, “मैं खामोश रहता हूं. चाहे अच्छी बातें हों या बुरी, मैं बस खामोश रहने की कोशिश करता हूं. अभिनेता शेयर करते हैं, “खामोशी बहुत पावरफुल होती है. मैंने सबसे बड़ी मुश्किलों को सायलेंट रहकर डील किया है. और यही मेरा विश्वास है, और मैं बस उसी को फॉलो करता हूं.

Kartik aaryan

Also read:-रणवीर सिंह को चाहिए बेटा या बेटी, लॉन्च में कही ऐसी बात जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान!

Also read:-रिलीज से 5 दिन पहले प्रभास ओर दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2989 AD ने बनाया नया रिकार्ड

कार्तिक यह भी बताते हैं कि उन्हें समझ में आता है “कोई ये क्यों लिख रहा है.” यह सिर्फ मेरा नहीं, सभी का समझना है. आज के दिन और युग में कोई भी कूल नहीं है. हम बहुत समझदार हैं कि कौन क्या कर रहा है और क्या हो रहा है. मुझे विश्वास है कि आप बस खामोश रहें और अपने काम से अपनी बात कहलवाएं.

बॉलीवुड के मामले में कार्तिक ने 2011 में लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा थ. उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी बड़ी फिल्मों से बॉलीवुड में आज अपनी एक जगह बनाई है. अब उन्हें कबीर खान की ‘चंदू चैंपियन’ में उनके रोल के लिए सराहना मिल रही है, जो इस महीने सिनेमा घरों में रिलीज हुई है ओर बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

हालांकि, कार्तिक कभी भी अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर जाने के बारे में चिंतित नहीं होते हैं. उन्होंने यह नोट किया है, “मैं अपनी किसी भी फिल्म पर ऐसा दबाव नहीं डालना चाहता.”

“चंदू चैंपियन के साथ भी यही हुआ था. मैं हमेशा एक बात अपने दिमाग में रखता हूं की हर फिल्म से आप कुछ सीखते हैं और हर फिल्म को बनाने का एक प्रोसेस होता है. मेरे लिये फिल्म में काम करना क्रिएटिव सटिस्फैक्शन जैसा है. अगर बात करें बिजनेस की तो हम सब चाहते हैं कि हमारी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करे ओर आप चाहते हैं कि उसे सब लोग देखे क्योंकि आखिर वो आपका काम है.

Also read:-मां की विंटेज साड़ी में नजर आईं सोनाक्षी, इस कीमती चीज ने खींचा दुल्हन की ओर सबका ध्यान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular