Shani Ki Vakri Chal : शनि का वक्री होना पांच राशि के जातकों के लिए गोल्डन समय होगा. इस समय में मान-सम्मान, दौलत-शोहरत, नौकरी, संपत्ति खरीदी आदि के अच्छे योग बनेंगे और किस्मत का भी पूरा साथ मिलेगा. इस बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार कौनसी हैं वे राशियां आइए जानते हैं.