लाइव अपडेट
भारत बनाम बांग्लादेश, हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 12 और बांग्लादेश ने एक बार जीत दर्ज की है. कई बार कड़ी टक्कर के बावजूद भारत टी20 आई वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से एक बार भी नहीं हारा है. सुपर 8 की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को आज के मैच में हर हाल में जीतना होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI
तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीम शाकिब
बांग्लादेश की टीम
तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जैकर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्या सरकार.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल.
जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम वर्तमान में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान पर 47 रन की जीत के साथ की है. शनिवार को टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. भारत ने अपने तीन मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर के रूप में सुपर 8 में प्रवेश किया था. ग्रुप चरण का एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है.