Saturday, December 21, 2024
HomeReligionनींद में मची रहती है खलबली? धन संकट से हैं परेशान? सोने...

नींद में मची रहती है खलबली? धन संकट से हैं परेशान? सोने से पहले करें ये 4 काम, समस्याएं होंगी दूर

हाइलाइट्स

रात में सोते समय तकिए के उपाय कई फायदे दे सकते हैं.सोते समय सिरहाने तांबे के कलश में जल भरकर सोएं.

Vastu Tips : आप घर पर रहते हैं या दफ्तर में, कारोबार करते हैं या अन्य कोई भी काम. दिनभर आपका निकल ही जाता है, लेकिन रात को अच्छी नींद ना आए तो स्वास्थ्य भी खराब रहता है और साथ में आपका दिन भी. ऐसे में वास्तु शास्त्र के टिप्स आपके काम आ सकते हैं, जिन्हें आजमाकर ना सिर्फ आपको नींद अच्छी आएगी, बल्कि आपका स्वास्थ भी अच्छा रहेगा और धन संबंधी समस्या भी नहीं रहेगी. इसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना है, जो बिल्कुल भी कठिन नहीं है. दरअसल, आपको सोने से पहले अपने तकिये के नीचे कुछ चीजें रखनी है. ये चीजें भी कोई विशेष नहीं, लेकिन इनका उपयोग और उससे होने वाला लाभ विशेष जरूर है. कौन-सी हैं ये चीजें? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

डरावने सपने से मुक्ति मिलेगी
कई बार घर में छोटे बच्चे सोते समय अचानक चौंक कर उठ जाते हैं. ऐसा बड़े लोगों के साथ भी होता है, जब उन्हें डरावने सपने सोने नहीं देते. यदि आपके साथ भी यह समस्या है तो इस स्थिति में आपको अपने तकिये के नीचे चाकू, कैंची या लोहे की कोई चीज रखनी होगी. इसके अलावा आप एक कटोरी में सेंधा नमक के साथ एक रुपए का सिक्का तकिये के नीचे रखकर सो सकते हैं. इन उपायों से आपकी डरावने सपने की समस्या दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें – जीभ द‍िखाना, स‍िर से स‍िर सटाना, च‍िढ़ाना नहीं ये है स्‍वागत का तरीका, जानिए क‍िस देश की है ये अनोखी परंपरा

आपस में बना रहेगा प्रेम
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है, लेकिन इसमें प्रेम कम होने लगे तो यह रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. यदि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो तकिये के नीचे कुछ खुशबूदार फूल रखकर सोएं. इससे शुक्र का प्रभाव बढ़ने से आपको अच्छी नींद भी आएगी और आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम भी बढ़ेगा.

स्वास्थ्य को रखेगा अच्छा
यदि आए दिन मन अच्छा नहीं रहता, स्वा​स्थ्य में लगातार खराबी बनी रहती है. तो ऐसे में आप सोते समय अपने बेड के नीचे तकिये वाली साइड तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें. ध्यान रहे इस पानी को सुबह उठने के बाद किसी पेड़ या पौधे में डाल दें. ऐसा करने से आपको स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें – Ashadha Month 2024: आषाढ़ में करें इन देवी-देवताओं की पूजा, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा, घर आएगी सुख-समृद्धि

धन की तंगी दूर होगी
धन की समस्या से तो लगभग सभी परेशान होते हैं. यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो सोने से पहले एक गिलास में दूध भरकर तकिये वाली साइड या बेड के नीचे रख लें. सुबह स्नान के बाद इस दूध को बबूल की पेड़ की जड़ में डाल दें. ध्यान रहे यह उपाय आपको रविवार को करना है. ऐसा करने से आपको लाभ देखने को मिलेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular