हरिद्वार. जातक की कुंडली में कुल 9 ग्रह होते हैं जो जातकों की कुंडली पर अच्छा या बुरा प्रभाव डालते हैं. ऐसे ही सभी ग्रहों में राहु ग्रह को भी शक्तिशाली ग्रह में से एक माना जाता है. राहु छाया ग्रह है. जब राहु की महादशा व्यक्ति पर पड़ती है तो अच्छे बुरे परिणाम प्राप्त होते हैं. इस समय छाया ग्रह राहु मीन राशि के रेवती नक्षत्र में गोचर कर रहा है. 8 जुलाई 2024 को राहु का नक्षत्र परिवर्तन होगा. 8 जुलाई को राहु ग्रह रेवती नक्षत्र से निकालकर शनि के मूल नक्षत्र में उतरा भाद्रपद में गोचर करेंगे. राहु ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन करने से जहां कुछ जातकों को इसका अच्छा परिणाम मिलेगा वहीं कुछ राशि के जातकों को बेहद सावधान भी रहना होगा.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि राहु शक्तिशाली ग्रहों में से एक शक्तिशाली ग्रह है जो राशि परिवर्तन या नक्षत्र परिवर्तन के दौरान जातकों पर अच्छा या बुरा प्रभाव डालता है. राहु ग्रह जब अपना प्रभाव जातकों पर डालता है तो उन्हें आकस्मिक लाभ या आकस्मिक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. इस समय राहु ग्रह मीन राशि के रेवती नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं जबकि 8 जुलाई 2024 से लेकर 30 मार्च 2025 तक राहु शनि के नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.8 जुलाई 2024 से 30 मार्च 2025 तक मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद ही सावधानियां बरतने की जरूरत होगी. राहु ग्रह जनित कष्टों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपाय को करने से इन्हें लाभ मिलेगा.
मीन राशि : राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से मीन राशि के जातकों को आकस्मिक लाभ प्राप्त होगा, साथ ही मीन राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा. मीन राशि के जातकों को बदलते मौसम के साथ डिहाईड्रेशन पेट की समस्याएं आदि से जूझना पड़ेगा.
कर्क राशि : राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने के कारण कर्क राशि पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. कर्क राशि के जातकों को डिहाइड्रेशन, पेट संबंधी समस्या, उल्टी, आदि समस्याओं का सामना करना होगा. ज्योतिषी के अनुसार यदि कर्क राशि के जातकों को कोई समस्या आती है तो उन्हें लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करना पड़ेगा.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. नक्षत्र परिवर्तन करने से राहु ग्रह जलीय राशि में अपना प्रभाव डालेंगे. जिससे वृश्चिक के जातकों को पेट संबंधी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि यदि इस राशि के जातकों को बदलते मौसम के साथ स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है तो यह लंबे समय के लिए बीमार पड़ सकते हैं.
Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 17:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.