Thursday, December 19, 2024
HomeReligionइन तारीख को जन्में लोग होते हैं बहुत रोमांटिक, पार्टनर को हमेशा...

इन तारीख को जन्में लोग होते हैं बहुत रोमांटिक, पार्टनर को हमेशा रखते हैं खुश, जानें ज्योतिष ने क्या बताया?

Romantic People Born On These Dates: हम किसी के भविष्य और पर्सनालिटि को जानने के लिए केवल राशि ही नहीं बल्कि मुलांक के आधार पर भी उस व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव को जानने की कोशिश करते हैं. अंक ज्योतिष में मुलांक के आधार पर किसी भी इंसान की पर्सनालिटी के बारे में पता लगाया जा सकता है. आज जानेंगे कि किस तारीख को जन्में लोग बहुत रोमांटिक होते हैं. तो आइए जानते हैं शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से कि कौन-कौन सी तारीखें हैं…

अंक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 6 होता है यानी जिन जातक का जन्म 6,15, 24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होता है. इन लोगों को लाइफ में कई बार प्यार होता है. वहीं ये लोग देखने में बेहद आकर्षक होते हैं. साथ ही ये लोग बेहद रोमांटिक होते हैं. इन लोगों का बुढ़ापा देरी से आता है. साथ ही ये लोग पैसे खर्च करने में सबसे आगे रहते हैं. इसके अलावा ये लोग किसी से भी अपने प्यार का इजहार करने से हिचकिचाते नहीं हैं. ये किसी को भी आसानी से प्रपोज कर देते हैं और साथ ही ये लोग दिल खोल कर पैसे खर्च करते हैं.

मूलांक 6 के लोगों को ये चीज होती है पसंद
इन्हें लग्जरी चीजें बहुत पसंद होती हैं. ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदने के लिए ये बहुत पैसे खर्च करते हैं. इन्हें इत्र परफ्यूम आदि का बहुत शौक रहता है. अच्छी हेयरस्टाइल रखना भी इनको बहुत पसंद होता है. इनको कंजूसी बिल्कुल पसंद नहीं होती है. ये लोग घूमने- फिरने के भी शौकीन होते हैं साथ ही ये शो ऑफ काफी ज्यादा करते हैं. ये तुरंत रोमांटिक हो जाते हैं और इनकी लव लाइफ में अक्सर बदलाव देखने को मिलते हैं और ये नए-नए रिश्तों में भी सब भूलकर आगे बढ़ते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 12:24 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular