Tuesday, November 19, 2024
HomeSportsINDW vs SAW: स्मृति मंधाना की बड़ी उपलब्धि, पार किया 7000 इंटरनेशनल...

INDW vs SAW: स्मृति मंधाना की बड़ी उपलब्धि, पार किया 7000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा

INDW vs SAW: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज की पहली जीत दर्ज की है. मंधाना ने ने केवल टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि खुद भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मंधाना ने देश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने करियर में 7000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया.

मंधाना केवल मिताली राज से पीछे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने जुझारू शतक के साथ स्मृति मंधाना ने 7000 रन का आंकड़ा पार किया. मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रनों की जुझारू पारी खेली, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय रन की कुल संख्या 7,059 हो गई. वैश्विक स्तर पर उनके रनों की संख्या सिर्फ पूर्व कप्तान मिताली राज के 10,868 रनों के बाद है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी यह उपलब्धि हासिल करने से बहुत दूर नहीं है. 6,870 इंटरनेशनल रन हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकती हैं.

INDW vs SAW: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों से रौंदा, स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक

मंधाना ने जड़ा छठा वनडे शतक

भारतीय उपकप्तान मंधाना ने अपना छठा वनडे शतक और घरेलू धरती पर पहला शतक जड़ा. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के पांच शतकों को पीछे छोड़ दिया और उनका रिकॉर्ड केवल मिताली के सात शतकों से कम है. मिताली ने सात शतक लगाने के लिए 211 पारियां लीं, जबकि हरमनप्रीत ने 112 पारियों में पांच शतक लगाए. मंधाना ने छह शतक लगाने के लिए सिर्फ 83 पारियां लीं. भारतीय टीम इस बड़ी जीत के बाद आत्मविश्वास से भर गई होगी.

मंधाना और दीप्ति ने भारत की पारी को संवारा

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही. दक्षिण अफ्रीका ने एक समय भारत का स्कोर 99/5 कर दिया. इसके बाद मंधाना ने बागडोर संभाला और शानदार शतक जड़कर टीम के कुल स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. दीप्ति शर्मा ने उनका भरपूर साथ दिया और दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई. दीप्ति ने 37 रनों का योगदान दिया. खेल के 43वें ओवर में मंधाना ने अपना छठा एकदिवसीय शतक और घरेलू मैदान पर पहला एकदिवसीय शतक लगाया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular