Saturday, November 23, 2024
HomeReligionअपने पार्टनर को खुश करने के लिए दे रहे हैं ये उपहार,...

अपने पार्टनर को खुश करने के लिए दे रहे हैं ये उपहार, कहीं टूट ना जाए रिश्ता! भूलकर भी गिफ्ट ना करें ये चीजें

हाइलाइट्स

कभी भी बिना जाने समझे उपहार नहीं देना चाहिए.उपहार देने से पहले उसके शुभ-अशुभ संकेतों को जान लें.

4 Things Never Gift To Couples: कपल्स अक्सर अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं और अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए कुछ सुंदर सी या अट्रेक्टिव चीजें ही देते हैं. लेकिन कई बार हम ये नहीं सोचते कि इन गिफ्ट्स को देने से हम अपने रिलेशन को नुकसान दे रहे हैं. क्योंकि बिना जाने हम कभी कुछ ऐसे गिफ्ट्स अपने पार्टनर को दे देते हैं जो कि हमारे संबंधों में दरार ला देते हैं. जी हां, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं का जिक्र किया गया है जो कि अगर आप अपने लव पार्टनर को देते हैं तो इससे आपका रिश्ता टूट भी सकता है. इसलिए जब भी आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दें तो उस वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से क्या ना दें?

1. खुशबूदार वस्‍तु
हमने कई कपल्स को देखा है एक दूसरे को फूल, परफ्यूम और कोई अन्य खुशबूदार चीजें गिफ्ट करते हुए. लेकिन क्या आपको पता है कि खुशबूदार चीजें नकरात्‍मक शक्तियों को आकर्षित करती हैं. इसलिए अपने पार्टनर को कभी भी कोई सुगंधित चीजें गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए. इतना ही नहीं, आप फ्रेगरेंस वाली कैंडल, इंसेंस स्टिक्‍स, पॉटपुरी भी देने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें – Guggal Dhoop For Vastu Dosh: गुग्गल धूप के 3 उपाय दूर कर सकते हैं वास्तु दोष, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

2. गिफ्ट में ना दें काले रंग की चीजें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला कलर शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को काले रंग की कोई वस्तु जैसे पर्स, ड्रेस गिफ्ट या फिर कोई भी अन्य वस्तु गिफ्ट कर रहे हैं तो ना करें. क्योंकि इस रंग की खासियत होती है कि इसमें नकारात्‍मक और सकारात्‍मक दोनों शक्तियां समाहित हो जाती हैं.

3. नुकीली चीजें
अपने पार्टनर को कभी गिफ्ट में कोई नुकीली चीज ना दें, क्योंकि ऐसी चीजों को देने से आपके पार्टनरशिप में चुभने वाली बातें होने लगेंगी और विवाद भी हो सकता है. जोकि आपके रिश्ते को तोड़ सकता है. इसलिए कभी नुकीली चीजें ना दें.

यह भी पढ़ें – Griha Pravesh without Pandit ji: गृह प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे पंडित जी, ऐसे कर सकते हैं पूजा-पाठ, नोट करें सामग्री

4. पानी वाली चीजें
अपने लव पार्टनर को कभी भी पानी वाली चीजें खासतौर पर पानी में डूबती हुई चीज गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर को ऐसा कुछ गिफ्ट करते हैं तो सोच लें क्योंकि इससे सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ऊर्जा रिश्ते में प्रवेश करती हैं और रिलेशन खराब हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular