बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह में आता है.बड़ा मंगल की उत्पत्ति लखनऊ के इस 400 साल पुराने मंदिर से हुई है.
Bada Mangal 2024 : भगवान राम के प्रिय भक्त हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे शुभ माना गया है. इस दिन हनुमान जी की पूजा बेहद फलदाई मानी जाती है. लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. खास तौर पर बड़ा मंगल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह मंदिर अलीगंज में स्थित है और लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब का एक आदर्श उदाहरण है. यहीं से बड़ा मंगलवार की उत्पत्ति हुई थी. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी खास बातों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
400 साल पुराने मंदिर से हुई उत्पत्ति
मान्यताओं के अनुसार, बड़ा मंगल की उत्पत्ति लखनऊ के इस 400 साल पुराने मंदिर से हुई है. जिसे बेगम अलियाह ने बनवाया था. कहा जाता है कि, जब बेगम अलियाह गर्भवती नहीं हो सकीं तो उन्होंने भगवान हनुमान से प्रार्थना की, जिसके बाद उन्हें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला. तभी से बड़ा मंगल पूरे लखनऊ में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें – Ganga Dussehra 2024: हर बार करते हैं गंगाजल से जुड़ी ये 5 गलतियां, गंगा दशहरा पर सुधारें अपनी भूल, खुद महसूस करेंगे बदलाव
भीषण गर्मी में लगता हैं तांता
बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह में आता है और इन दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप होता है. लेकिन, इस चिलचिलाती धूप (44 डिग्री सेल्सियस) का कोई असर भक्तों पर दिखाई नहीं देता. मंगलवार को यहां भक्तों का तांता लगता है और वे धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं.
मंगलवार को भंडारे का आयोजन
हिंदू कैलेंडर के ज्येष्ठ महीने के प्रत्येक मंगलवार को पूरे शहर में भंडारे आयोजित किए जाते हैं. बड़ा मंगल के मौके पर यहां आने वाले लोगों को पूरी सब्जी, बूंदी, कढ़ी चावल, शरबत, खीर का स्वाद चखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें – शुभ कार्य से पहले क्यों बनाया जाता है स्वास्तिक? किस चीज से बनाना है शुभ, जानें इसका महत्व
कोई नहीं रहता भूखा
बड़ा मंगल की सबसे खास बात यह कि, हर साल इस दिन का हर लखनऊवासी को बेसब्री से इंतजार होता है. ऐसा कहा जाता है कि, बड़ा मंगल पर शहर में कोई भी भूखा नहीं सोता.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Hanuman
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 17:55 IST