Thursday, December 19, 2024
HomeSportsICC Rankings: सूर्यकुमार यादव फिर नंबर वन टी20I बल्लेबाज

ICC Rankings: सूर्यकुमार यादव फिर नंबर वन टी20I बल्लेबाज

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की है. भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टी20 आई में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ऑलराउंडर्स की सूची में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. मौजूदा टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने लगातार जीत दर्ज की है. उन्होंने ग्रुप सी में युगांडा और न्यूजीलैंड को हराया. नबी उनके स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. 39 वर्षीय नबी गुयाना में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट लेने के बाद रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं.

नंबर दो बल्लेबाज बने फिल सॉल्ट

यह बड़ा फेरबदल है, जब मोहम्मद नबी दो पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले नंबर एक पर काबिज बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. भारत के यशस्वी जायसवाल भी छठे नंबर पर काबिज हैं. मोहम्मद रिजवान चौथे और जोस बटलर पांचवें नंबर पर हैं.

इंग्लैंड के अब्दुल राशिद नंबर वन गेंदबाज

गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के अब्दुल राशिद नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्ट्जे चौथे नंबर पर हैं. पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी हैं. छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहुंच गए हैं. किसी भी भारतीय में सातवें नंबर पर अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं. फिर भारत की ओर से दसवें नंबर पर रवि बिश्नोई पहुंचे थे.

T20I के टॉप 5 बल्लेबाज

रैंकिंग बल्लेबाज का नाम देश रेटिंग
1. सूर्यकुमार यादव भारत 837
2. फिल सॉल्ट इंग्लैंड 800
3. बाबर आजम पाकिस्तान 756
4. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 752
5. जोस बटलर इंग्लैंड 719

T20I के टॉप 5 गेंदबाज

रैंकिंग गेंदबाज का नाम देश रेटिंग
1. आदिल राशिद इंग्लैंउ 707
2. वानिंदु हसरंगा श्रीलंका 676
3. राशिद खान अफगानिस्तान 671
4. एनरिक नॉर्ट्जे दक्षिण अफ्रीका 662
5. फजलहक फारूखी अफगानिस्तान 662

T20I के टॉप 5 ऑलराउंडर

रैंकिंग खिलाड़ी का नाम देश रेटिंग
1. मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 231
2. मार्कस स्टोयनिस ऑस्ट्रेलिया 225
3. वानिंदु हसरंगा श्रीलंका 216
4. सिकंदर रजा जिम्बाब्वे 210
5. शाकिब अल हसन बांग्लादेश 208


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular