Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionगृह प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे पंडित जी? ऐसे कर सकते...

गृह प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे पंडित जी? ऐसे कर सकते हैं पूजा-पाठ, नोट करें सामग्री

Griha Pravesh Without Pandit Ji: खुद का घर खरीदने का हर व्यक्ति का सपना होता है और वह हमेशा यही चाहता है कि उसका नया घर हमेशा परिवार के लिए खुशहाली लेकर आए और उसे तरक्की मिलती रहे. इसलिए जब भी कोई नया घर खरीदता है तो उसमें शिफ्ट होने से पहले गृह प्रवेश यानी नए घर के लिए पूजा-पाठ करवाता है, जिससे की नया घर उसके लिए मंगलमयी और समृ्द्धि युक्त हो. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से बिना पंडित जी के कैसे करें गृह प्रवेश?

हिन्दू धर्म में गृह प्रवेश बेहद महत्वपूर्ण और शुभ अनुष्ठान माना जाता है. वहीं गृह प्रवेश करवाने वाले पंडित जी के अनुसार जब भी गृह प्रवेश होता है तो उसके लिए ग्रह-नक्षत्रों का सही होना बहुत जरूरी होता है. इसके साथ ही गृह प्रवेश के माध्यम से हम भगवान गणेश और अन्य देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. लेकिन कई बार जब भी हम घर में शिफ्ट होने की सोचते हैं या तो शुभ मुहूर्त नहीं मिलता तो कहीं पंडित जी नहीं मिलते. लेकिन गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का होना अत्यंत जरूरी है. ऐसे में अगर पंडित जी ना मिले तो क्या करें? तो आपको बताते हैं कि अगर बिना पंडित जी के गृह प्रवेश किया जाए तो कैसे किया जाए.

यह भी पढ़ें – पूर्व, पश्चिम, उत्तर या दक्षिण किस दिशा में लगाएं दीवार घड़ी? यहां भूलकर भी ना लगाएं, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबतें!

गृह प्रवेश के लिए चाहिए ये सामग्री

– गंगाजल, स्वस्तिक बनाकर रखने के लिए लाल रंग, धूप, दीपक, फूल, फल, मिठाई, नारियल, चावल, सुपारी, कलश, घी, कुमकुम, हल्दी, पान, सुपारी.

गृह प्रवेश के लिए निकलवा लें शुभ मुहूर्त

अगर आप गृह प्रवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले से ही पंडित जी से शुभ मुहूर्त निकलवा लें. इसके बाद बताई गई सभी पूजा सामग्री को एकत्रित कर लें. इसके बाद गृह प्रवेश की विधि को फॉलो करें. जो कि नीचे बताई गई है-

बिना पंडित जी के ऐसे कर सकते हैं गृह प्रवेश
-किसी भी पूजा में सबसे पहले कलश स्थापना जरूरी है, इसलिए गृह प्रवेश की पूजा के लिए सबसे पहले कलश स्थापना करें.

-फिर एक कलश में गंगाजल, चावल, सुपारी और एक रुपए का सिक्का डालें और नारियल को दो भागों में काटकर कलश के दोनों तरफ रखें.

-इतना करने के बाद सबसे पहले भगवान गणेश और कुलदेवता की पूजा करें.

-उसके बाद नौ ग्रहों, वास्तु देवता और ग्रह देवता का ध्यान करते हुए उनकी पूजा करें, पूजा करने के बाद आरती सभी देवी-देवताओं की करें.

गृह प्रवेश के लिए इन नियमों का जरूर करें पालन
-अगर आप गृह प्रवेश करने जा रही हैं तो सबसे पहले कुछ नियमों का ध्यान रखें. जैसे पूजन सामग्री लेकर जब घर में प्रवेश करें तो अपने दाहिने पैर से घर में अंदर आएं.

-घर में प्रवेश करते समय घर की महिलाओं को नारियल फोड़कर अंदर ले जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें – एक ही राशि के पति-पत्नी की कैसी होती है ट्यूनिंग? इन जातकों की आपस में कभी नहीं बनती, ये लोग रखते हैं एक-दूसरे का ख्याल!

-नए घर में प्रवेश करते समय “ॐ” मंत्र का जाप करें, इसके बाद घर के मंदिर सहित पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

-गंगाजल से छिड़काव करने के बाद भगवान गणेश का ध्यान करें.

-इस दौरान कीर्तन करना बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. एक भजन गाएं, लेकिन जिस दिन गृह प्रवेश हुआ है, उस दिन पूरी रात घर में रुकें और भगवान का कीर्तन जरूर करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular