उज्जैन. कहते हैं जैसा खाओगे अन्न, वैसा रहेगा मन… भोजन से जुड़ी ये पुरानी कहावत आज भी सच साबित होती है. भोजन के लिए हर इंसान मेहनत करता है, भोजन जीवन का आधार है. इसी भोजन को शास्त्रों में देवता के समान पूजनीय माना गया है. यही कारण है कि भोजन खाते और बनाते समय नियमों का पालन जरूरी है. कई बार हमारा भोजन जीवन में होने वाली घटनाओं का संकेत भी देता है. इन संकेतों को समझना जरूरी है, नहीं तो हम प्राकृतिक इशारों को सामान्य घटना मानकर अनदेखा करते रहेंगे.
तो खराब राहु का बढ़ रहा प्रभाव
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य रवि शुक्ला ने Local 18 को बताया कि लोगों के भोजन में कभी कभार बाल निकलना तो आम बात है, लेकिन अगर बार-बार खाने में बाल निकल रहा है तो यह शुभ नहीं है. ऐसे में यह माना जाता है कि आपके जीवन या घर पर राहु का प्रभाव बढ़ रहा है. भोजन में बार-बार बाल आना खराब राहु का संकेत है. यह जातक को धन हानि कराता है. आर्थिक तरक्की में बाधा डालता है. बेवजह नुकसान कराता है. माना जाता है कि ऐसा राहु किसी भी स्थिति में व्यक्ति के हाथ में पैसा नहीं रुकने देता.
पितृ दोष का संकेत
शास्त्रों में माना गया है कि आप खाने के लिए बैठें और थाली में तुरंत बाल दिख जाए या फिर खाने के पहले ग्रास में बाल निकल आए, तो यह पितृ दोष के संकेत भी होते हैं. अमूमन जिन घरों में या कुंडली में पितृदोष होता है, वहां भोजन करने वा बनाने में कोई न कोई अवरोध उत्पन्न होता पाया गया है.
खाने में बाल निकले तो क्या करें?
आज के समय मे घर मे बड़े बुजुर्ग खाना बनाने के दौरान सलाह देते हैं कि बालों को बांध कर ही खाना पकाएं, ताकि खाने में बाल न गिरे. क्योंकि यह सेहत के लिए ठीक नहीं होता. ज्योतिष शास्त्र में यह सेहत के साथ राहु के बुरे असर को आपकी जिंदगी में बढ़ा देगा, इसलिए इससे बचने के लिए जब खाने में बाल निकले, तो उस खाने को न खाएं. उसे फेंके नहीं, बल्कि चिड़िया या जानवर को खिला दें.
बार-बार हाथ से भोजन छूटना
देखा गया है कि ज़ब हम किसी को खाना परोसते हैं तो बहुत बार खाना गिर जाता है. ऐसा कभी कबार हो तो चल जाता है, लेकिन बार-बार यह घटना होना शुभ संकेत नहीं हैं. यह इस बात का संकेत होता है कि भविष्य में घर पर दरिद्रता का वास होने वाला है. दूसरी बात, हाथ से बार-बार भोजन गिरने का संकेत ये भी हो सकता है कि आप भोजन करते वक्त एकाग्र नहीं हो पा रहे हैं या कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है. इसलिए भोजन परोसते समय ध्यान रखना चाहिए.
Tags: Local18, Religion 18, Ujjain news, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 13:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.