अपने घर में लगे आईने को साफ-सुथरा रखना चाहिए.घर में एक से ज्यादा आईना ना लगाकर रखें, नुकसान होता है.
Mirror Effects on Life: घर में उपयोग आने वाली कुछ वस्तुओं का सीधा संबंध ग्रहों से भी होता है. अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में रखे कांच की वस्तुओं का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र ग्रह काफी चमकदार ग्रह हैं. वहीं घर में कांच का होना शुक्र ग्रह को संबोधित करता है. लेकिन कांच के अगल-अलग रंग इसे अन्य ग्रहों से जोड़ता है और फिर वह इसके प्रभाव में भी अंतर बढ़ा देता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कांच जितना ज्यादा पारदर्शी होगा, उतना ही ज्यादा शुक्र के पास होगा. क्योंकि कांच की वस्तुओं का जितना प्रयोग होगा उतना शुक्र पर असर पड़ेगा. आपको बता दें कि अगर आप डेली लाइफ में कांच का उपयोग करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. क्या हैं सावधानियां आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
– रोजाना कांच की वस्तुओं का उपयोग कम करना चाहिए. नहीं तो आपके रिश्तों में दरारें आना शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें – गाड़ी पर भगवान का नाम लिखवा कर कहीं मुसीबत को न्योता तो नहीं दे रहे आप? यहां जान लें ये शुभ है या अशुभ?
– कांच की टेबल से संबंधों में बिखराव उत्पन्न होता है.
– अगर आप कांच के बर्तनों का उपयोग रोज करते हैं तो आपको बता दें कि इससे आपके आनंद में कमी आ सकती है. इसलिए जरूरत से ज्यादा कांच की चीजों का उपयोग ना करें, आवश्यकता अनुसार ही करें.
घर में आईने के प्रयोग के लिए भी इन बातों का रखें ख्याल
– अपने घर में लगे आईने को साफ-सुथरा रखना चाहिए.
– आईने को कभी भी टूटने ना दें और यदि टूट गया है तो उसे तुरंत घर से हटा दें.
यह भी पढ़ें – अब तक नहीं जानते होंगे हिंदू धर्म के 18 पुराणों के बारे में, यहां जानें इनके नाम और क्या है इनकी विशेषता
– घर में एक से ज्यादा आईना ना लगाकर रखें, नुकसान होता है.
– बेडरूम में आईना ना लगाएं और अगर लगाया भी है तो इसे कभी पैरों की तरफ ना लगाएं.
– जहां भी आईना लगाएं यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रोपर ऊजाला रहता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 12:50 IST