Saturday, November 23, 2024
HomeWorldMalawi Plane Missing: मलावी के उपराष्ट्रपति का विमान लापता

Malawi Plane Missing: मलावी के उपराष्ट्रपति का विमान लापता

Malawi Plane Missing: उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा (51), पूर्व प्रथम महिला नागरिक शानिल जिंबिरी और आठ अन्य को लेकर विमान इस दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार सुबह 9.17 बजे रवाना हुआ था और इसे करीब 45 मिनट बाद राजधानी से 370 किलोमीटर दूर मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था.

खराब मौसम की वजह से नहीं उतरा विमान

चकवेरा ने सरकारी टेलीविजन चैनल एमबीसी पर प्रसारित अपने संबोधन में बताया कि वायु यातायात नियंत्रक ने जानकारी दी कि विमान खराब मौसम की वजह से नहीं उतरा और लौट गया. उन्होंने कहा कि वायु यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और यह कुछ ही देर बाद रडार की पहुंच से बाहर हो गया. राष्ट्रपति ने कहा, मैं जानता हूं कि यह हृदय विदारक स्थिति है. हम सभी चिंतित हैं. लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं विमान का पता लगाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा हूं. मैं यह उम्मीद भी रख रहा हूं कि सभी लोग जीवित बचेंगे.

ईरानी के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन

इससे पहले ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर भी लापता हुआ था. जो बाद में तलाश के बाद क्रैश होने की पुष्टि की गई, जिसमें राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों की मौत हो गई थी. रईसी का हेलीकॉप्टर 19 मई को शाम में लापता हुआ था. 20 मई को उनके निधन की खबर आई थी. रईसी के निधन पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था और भारत में एक दिन राष्ट्रीय शोक मनाया गया था.

Also Read: हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, जानें क्या बात आई सामने

Also Read: Odisha New CM: ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन? राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव चुनेंगे विधायक दल का नेता


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular