Sunday, November 3, 2024
HomeReligionShani Vakri June 2024: शनिदेव चलेंगे उल्टी चाल, मकर-कुंभ और मीन राशि...

Shani Vakri June 2024: शनिदेव चलेंगे उल्टी चाल, मकर-कुंभ और मीन राशि वालों का शुरू होगा कष्टकारी समय

Shani Vakri June 2024: शनि देव न्याय के देवता हैं . ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायाधीश, कर्मफलदाता और क्रूर ग्रह कहा जाता है. इसके साथ ही शनिदेव को मोक्ष दायक भी कहा गया है. शनि देव कर्मों के आधार पर फल देने के साथ-साथ जातकों को अपार धन और सुख समृद्धि भी देते हैं. शनिदेव किसी भी राशि में कम से कम ढाई साल रहते हैं और धीमी गति से चलते हैं. वह एक राशि में रहते हुए अपने समय अनुसार वक्री और मार्गी होते रहते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं और इसी राशि में 29 जून को वक्री होंगे. शनिदेव के वक्री होने पर जिन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है उन लोगों का कष्टकारी समय शुरू हो जाएगा. इसलिए इन लोगों को सचेत रहने की जरूरत होगी.

इन राशियों पर पड़ेगा साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव

शनिदेव के कुंभ राशि में होने के कारण मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. इसलिए शनि का कुंभ राशि में वक्री होना मीन राशि पर साढ़ेसाती का कष्ट भरे दिन शुरू होने वाले हैं. वहीं कुंभ राशि के जातकों पर शनि का दूसरा चरण और मीन राशि पर तीसरा चरण भी बहुत ही कष्टकारी रह सकता है. इन तीन राशि के जातक को बहुत कष्ट और आर्थिक परेशानियां का सामना करना पड़ेगा. वहीं धन हानि होने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. इस समय जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है.

इन राशियों पर ढैय्या का अशुभ प्रभाव

शनि के कुंभ राशि में होने के कारण कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. शनि जब 30 जून को कुंभ राशि में वक्री होंगे तक इन दो राशि के जातक पर बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. शनिदेव कर्क राशि वालों की कुंडली के आठवें भाव में जबकि वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में शनि चौथे स्थान पर गोचरस्थ हैं. इन दोनों ही राशि के जातकों के जीवन में आने वाला कुछ समय परेशानियों से भरा रहने वाला होगा. इस दौरान आपको असफलताओं का सामना करना पड़ेगा. कोई भी काम बनते बनते बिगड़ जाएगा. धन हानि के होने के भी संकेत हैं.

Also Read: Budh Gochar 2024: बुध ग्रह करने जा रहे मिथुन राशि में गोचर, इन राशि वालों को नौकरी-व्यापार में होगा जबरदस्त लाभ

शनि दोष से राहत पाने के लिए करें ये उपाय

कुंडली में शनि को मजबूत करने के लिए व्यक्ति को हर शनिवार को शनि देव पर तेल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन जरूरतमंद लोगों को काले कपड़े का दान भी जरूर करना चाहिए. शनिवार के दिन काले रंग की चीजों का दान करें. जैसे कि काले चने, काली उड़द, काले रंग के कपड़े, काले तिल, लोहे के बर्तन और काला कंबल. शनि को बलवान बनाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों का तेल का दीप जरूर जलाएं. ऐसा करने से कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular