कई लोग घरों में प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग करते हैं.इसके इस्तेमाल से घर में बीमारी की स्थिति बनती है.
Jyotish Upay: कई बार हमने देखा है कि घर में सबकुछ ठीक चल रहा होता है और अचानक से कोई परेशानी आती है और हमारा उस परेशानी से पीछा छुड़ाना मुश्किल सा हो जाता है. कई बार ये परेशानियां आर्थिक तंगी के रूप में हमें परेशान करती हैं तो कभी किसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेती हैं. जिससे कि बीमार व्यक्ति कितना भी इलाज करवा ले, वह आपके शरीर को जकड़ ही लेती है. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में इसके लिए कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों की मदद से हम इन अचानक से आई दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं. अगर आप लंबे समय से शारीरिक कष्ट से गुजर रहे हैं तो भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग ना करें.
निगेटिविटी का कारण
कई लोग घरों में प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग करते हैं. साथ ही घर को सजाने के लिए भी प्लास्टिक के बहुत सारे फूल-पौधे घर में और गैलरी में लगा लेते हैं. लेकिन शायद आपको नहीं पता कि इसमें निगेटिव एनर्जी होती है. जिस वजह से घर में बीमारी की स्थिति बनती है, इसलिए अपने घर पर मौजूद प्लास्टिक का सामान कम करें.
यह भी पढ़ें – पैसों का करना है लेन-देन, हो जाएं सतर्क भूलकर भी इस समय न करें मनी ट्रांजैक्शन, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी
गृह क्लेश बढ़ गया है तो क्या करें?
अगर आपके घर में अचानक क्लेश बढ़ गया है और परिवार में विवाद बना ही रहता है तो वास्तु के अनुसार आपके घर के साउथ ईस्ट एरिया को सुधारना चाहिए. इसके अलावा अगर घर की दक्षिण पूर्व दिशा में दोष होता है तो इससे घर के मुखिया का परिवार से कंट्रोल खत्म होने लगता है, इसलिए इन दिशाओं को जल्द से जल्द सुधारने की जरूरत होती है. इसके लिए आपको क्या करना है आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें – गाड़ी पर भगवान का नाम लिखवा कर कहीं मुसीबत को न्योता तो नहीं दे रहे आप? यहां जान लें ये शुभ है या अशुभ?
क्या करें उपाय?
इसके लिए आपको सोमवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र में तुलसी की मंजरी को लपेटकर उसकी एक पोटली बना लें. इसके बाद उस पोटली पर काला धागा लपेट दें और उसे दखिण पूर्व की दिशा में साढ़े छह फीट उंचाई के बाद टांग दीजिए. इसे 41 दिनों तक वहां टंगा रहने दें और फिर वहां से निकालकर कहीं दूर फेंक दें. आपको महसूस होने लगेगा की घर की सारी निगेटिविटी खत्म होने लगी है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 15:31 IST