T20 World Cup 2024: अपने शुरुआती मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन पिच पर असमान उछाल के कारण उनके बाजू में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. अब 9 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. इससे पहले रोहित के एक और चोट का खुलासा हुआ है. इस चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. रोहित को नेट सेशन में बल्लेबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई. हालांकि टीम की मेडिकल टीम ने तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराई और उन्होंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच रविवार को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
रोहित के बाएं अंगूठे में लगी चोट
नेट सेशन के दौरान रोहित शर्मा बड़े-बड़े हिट लगाते नजर आए. देखा गया कि गेंद रोहित के अंगूठे पर लगने के बाद उन्होंने तुरंत अपने दस्तानें उतारे और मेडिकल टीम से जांच कराई. मेडिकल टीम ने तत्काल इलाज किया और रोहित फिर से अभ्यास में लग गए. न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच अब तक विवादों में हैं. इस पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. गेंद असमान उछाल और रफ्तार के साथ बल्लेबाज के पास पहुंचती है. बल्लेबाज यहां काफी असहज महसूस करते हैं.
T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम को बताया सुस्त, अमेरिका से हार पर लगाई लताड़
T20 World Cup: भारत के स्टार अमेरिका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धूम, जानें डिटेल्स
नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला
इस मैदान पर अब तक खेले गए दो मुकाबलों में एक पारी में 100 का स्कोर नहीं बना. यह मैदान अपनी धीमी आउटफील्ड के कारण भी चर्चा में रही है. इसी पिच पर भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. मैच में कप्तान ने 140.54 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंद पर 52 रन बनाए. इसके बाद एक असमान उछाल वाली गेंद उनके बाजू पर लगी और 10वें ओवर के बाद उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी. हालांकि मैच के बाद उन्होंने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि बस थोड़ा दर्द है, बाकी सब ठीक है.
पिच की हुई है कड़ी आलोचना
पिच की काफी आलोचनाओं के बाद आईसीसी को इसपर बयान जारी करना पड़ा. आईसीसी ने माना कि पिच में काफी कमी है और उनकी टीम इसे ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि टी-20 इंक और आईसीसी यह मानते हैं कि नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इस्तेमाल की गई पिचें उस तरह से स्थिर नहीं रही हैं, जैसी हम चाहते थे. विश्व स्तरीय मैदानों की टीम खेल के समापन के बाद से स्थिति को सुधारने और शेष मैचों के लिए सर्वोत्तम संभव सतह प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.