TRP Report Week 22: टीआरपी रिपोर्ट का हर किसी को इंतजार रहता है. इसी रेटिंग को देखते हुए मेकर्स ये डिसाइड करते हैं कि कहानी में क्या नया पंच जोड़ने की जरुरत है और दर्शकों को क्या पसंद आ रहा है. आइये जानते हैं इस वीक कौन से सीरियल ने टॉप किया है और किसकी रेटिंग में गिरावट आई है.
अनुपमा
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अपनी टॉप पोजिशन पर कायम है. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी राजन शाही के शो की टीआरपी 2.3 है, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा टीआरपी रेटिंग वाला हिंदी टीवी शो बन गया है.
Read Also- Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के सीरियल में इस शख्स की हुई एंट्री, टीटू का काला सच आएगा सामने
गुम है किसी के प्यार में
शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में अपनी लीप को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही सारे स्टारकास्ट बदले जाएंगे और कहानी नए ढंग से शुरू होगी.
इस हफ्ते गुम है किसी के प्यार में 2.0 की टीआरपी के साथ फिलहाल दूसरे नंबर पर है. लोगों को ईशान और सवी की कहानी पसंद आ रही है. फैंस स्टार्स के बीच का रोमांस देखना चाहते हैं.
Also Read- TRP Report Week 21: अनुपमा को इस सीरियल ने दी कड़ी टक्कर, जानें बाकी शोज की क्या रही रेटिंग
ये रिश्ता क्या कहलाता है/झनक
2.0 रेटिंग के साथ रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है और क्रुशाल आहूजा और हिबा नवाब स्टारर झनक फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर शो उड़ने की आशा की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पिछले हफ्ते शो की टीआरपी 1.6 थी, हालांकि, इस हफ्ते टीआरपी 1.9 है, जिसके बाद ये चौथे स्थान है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी और मुनमुम दत्ता स्टारर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पांचवें नंबर पर है. 15 साल से अधिक समय से टीवी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक चल रहे इस शो ने 1.4 टीआरपी हासिल की है.
Read Also- Aashram की शूटिंग के तुरंत बाद सचिन श्रॉफ को ऑफर हुआ था TMKOC, इस एक्टर ने हामी भरने की दी थी सलाह