T20 World Cup: भारत और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस स्टेडियम में पहला मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 77 के स्कोर पर समेट दिया था. उसके बाद रोहित शर्मा से मैच से पूर्व पिच के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि यह पिच हमारे लिए अनजान है. हम जानने का प्रयास करेंगे कि पिच का नेचर कैसा है. हम उसी के हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने का प्रयास करेंगे. लेकिन रोहित पिच को समझ नहीं पाए और उन्हें मैच के बीच में रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. अर्धशतक जड़ने के बाद एक गेंद उनकी बाजू से टकराई और वह चोटिल हो गए.
रोहित को लगी है मामूली चोट
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि यह मामूली सा घाव है. मैने टॉस के समय भी कहा था कि पता नहीं ये पिच कैसी होगी. नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है. मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी. ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था. ऐसी पिच के बावजूद रोहित ने 37 गेंद पर शानदार 52 रन बनाए और भारत की जीत की पटकथा लिखी. बाकी का काम ऋषभ पंत ने किया.
भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा
मैच की बात करें तो भारत ने आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेटने के बाद 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी. उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा. भारत के लिये अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया.
9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
रोहित ने मैच के बाद कहा कि अर्शदीप दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंद को स्विंग कराके लय बनाने में माहिर हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसे मैदान पर चार स्पिनरों को उतारा जा सकता है. अगर हालात तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है तो वे ही खेलेंगे. स्पिनर टूर्नामेंट में बाद में अपना काम करेंगे. हम टीम की जरूरतों के हिसाब से बदलाव करेंगे. बता दें कि भारत बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ पांच तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा था, जिनमें हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ऑलराउंडर थे. भारत को अब नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है.