Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessGold Price: 450 रुपये की तेजी के साथ सोना मस्त, चांदी चमकी

Gold Price: 450 रुपये की तेजी के साथ सोना मस्त, चांदी चमकी

Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख की वजह से मतगणना वाले दिन मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये की बढ़त के साथ मस्त दिखाई दिया. वहीं, चांदी भी 200 रुपये मजबूती के साथ चमक गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 450 रुपये के उछाल के साथ 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. सोमवार के कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 200 रुपये बढ़कर 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

दिल्ली में सोना महंगा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 450 रुपये अधिक है. विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 2,335 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर अधिक है. इसके अलावा, चांदी की कीमत 30.25 डॉलर प्रति औंस हो गई. पिछले सत्र में यह 30.19 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. उन्होंने कहा कि सोने में तेजी आने के पीछे अमेरिका में विनिर्माण क्षेत्र के निराशाजनक आंकड़ों से उम्मीद जगी है कि फेडरल रिजर्व के पास इस साल उधारी लागत कम करने की गुंजाइश होगी.

वायदा कारोबार में सोना तेज

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 120 रुपये की तेजी के साथ 72,323 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 120 रुपये यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 72,323 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,781 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,361.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.

और पढ़ें: शेयर बाजार के हाहाकार में अदाणी ग्रुप और सरकारी कंपनियों के शेयर धराशायी

वायदा बाजार में चांदी कमजोर

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत मामूली गिरावट के साथ 92,025 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 92,025 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 24,465 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.58 प्रतिशत की हानि के साथ 30.61 डॉलर प्रति औंस रह गई.

और पढ़ें: चुनावी नतीजे देख चीत्कार उठा बाजार, 4,389.73 अंक लोट गया सेंसेक्स


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular