Monday, November 25, 2024
HomeReligionभूलकर भी तुलसी पर न चढ़ाएं दूध मिला जल और ये 4...

भूलकर भी तुलसी पर न चढ़ाएं दूध मिला जल और ये 4 चीजें वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी, रुक जाएगी आर्थिक तरक्की

हाइलाइट्स

तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.हर हिंदू घर में तुलसी की पूजा का विशेष महत्व है.

Astro Tips For Tulsi : तुलसी का पौधा लगभग हर घर के आंगन में होता है, क्योंकि तुलसी को सनातम धर्म में माता के रूप में पूजा जाता है. उनकी देवी लक्ष्मी के स्वरूप में पूजा की जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि तुलसी का पौधा घर में रखने से बरकत आती है और खुशहाली भी आती है? अगर हमारे घर में तुलसी का अनादर हो तो ये ठीक नहीं माना जाता है इसलिए तुलसी पर हर कोई सी वस्तु अर्पित नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कि कौन-कौन सी हैं, वो चीजें जिन्हें तुलसी पर नहीं चढ़ाना चाहिए.

4 अशुभ चीजों को कभी भी तुलसी के पौधे पर अर्पित नहीं करना चाहिए. इससे आपको अशुभ फल की प्राप्ती हो सकती है.

1. दूध युक्त पानी
दुध मिला पानी कभी भी तुलसी के पौधे में नहीं डालना चाहिए वरना इससे तुलसी का पौधा सूख जाता है. तुलसी पर केवल शुद्ध और साफ जल अर्पित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें – Nariyal Tree At Home: इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं नारियल का पेड़, वरना गृह क्लेश से हो जाएंगे परेशान

2. जंगली फूल
तुलसी के पौधे पर कभी भी बेलपत्र, आंकड़ा या फिर धतूरे का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. क्योंकि देवी लक्ष्मी ऐश्वर्य की देवी कही जाती हैं और उन्हें यदि जंगली फूल चढ़ाए जाएंगे तो अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे.

3. तिल का तेल
तुलसी के पौधे में कभी भी तिल का तेल अर्पित ना करें. ऐसा करने से तुलसी का पौधा खराब हो सकता है. हालांकि सिर्फ तिल का तेल ही नहीं बल्कि कोई भी तेल तुलसी के पौधे पर ना चढ़ाएं. तुलसी में केवल गाय के गोबर की खाद ही डालनी चाहिए.

4. गन्ने का रस
गन्ने का रस तुलसी के पौधे को अर्पित ना करें, क्योंकि ये भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. वहीं अगर आप तुलसी में कोई भी मिठी चीज डालते हैं तो इससे पौधे में कीड़े लग जाते हैं और इससे पौधे को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें – पैसों का करना है लेन-देन, हो जाएं सतर्क भूलकर भी इस समय न करें मनी ट्रांजैक्शन, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी

5. काजल
तुलसी को कभी भी काजल या फिर कोई काली वस्तु अर्पित नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे देवी रुष्ट हो जाती है. तुलसी को आप अन्य श्रृंगार अर्पित कर सकते हैं जैसे गेरु, सिंदूर आदि.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular