Shani Jayanti 2024: शनि जयंती का पर्व हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, इस साल शनि जयंती 6 जून, 2024 दिन गुरुवार को पड़ रही है. शनि जयंती के दिन शनि देव की पूजा-आराधना करने, व्रत रखने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. वहीं अगर इस दिन आप राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करते हैं, तो आपके जीवन की सभी तरह की बाधाएं समाप्त हो जाती है. हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में शनि जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. आइए जानते है कि शनि जयंती के दिन किस राशि वाले जातक को कौन सी वस्तुओं का दान करने से लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं-
शनि पूजन सामग्री
शनिदेव की प्रतिमा, शनि देव की चालीसा, शनिदेव कथा की पुस्तक, काले और नीले वस्त्र, नीले फूल और फूलों की माला, सरसों का तेल, तिल का तेल, काला तिल, हवन सामग्री, हवन कुंड, कपूर, पान, सुपारी, दक्षिणा, आसन, अक्षत, धूप, दीप, चंदन, गंध, जल, शमी पत्ता, गंगाजल, फल, मिठाई आदि शनिदेव को अर्पित करें.
Also Read: Masik Shivratri 2024: ज्येष्ठ मास की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत कब है? मनचाहा वर पाने के लिए पूजा के समय करें ये स्तुति
मेष राशि- शनि जयंती के दिन काले रंग के वस्त्र दान करने से लाभ मिलेगा, इसके साथ ही रसीले फलों का दान भी आप कर सकते हैं.
वृषभ राशि- शनि जयंती के दिन शनि मंदिर जाने के बाद दूध, जल, मौसमी फल आदि का दान करने से लाभ होगा.
मिथुन राशि- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए मिथुन राशि वाले लोगों को शनि जयंती के दिन काले तिल या नमक का दान करना चाहिए.
कर्क राशि- शनि जयंती के दिन नीले रंग के वस्त्रों का दान करें, इस दिन शिव जी का ध्यान करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा.
सिंह राशि – शनि जयंती के दिन अगर आप लाल वस्त्रों का दान करते हैं, तो आपके जीवन की शत्रुता समेत कई परेशानियां दूर हो जाएगी.
कन्या राशि- शनि जयंती के दिन सरसों के तेल और हरे रंग के खाद्य पदार्थ और वस्त्र भी आप दान कर सकते हैं.
तुला राशि – शनि जयंती के दिन गौशाला में जाकर गाय की सेवा करनी चाहिए और चारा खिलाना चाहिए.
वृश्चिक राशि – शनि जयंती के दिन जल अर्पित करना सबसे शुभ साबित होगा, इसके साथ ही लोहे से बनी जरूरी चीजों का दान करें.
धनु राशि- शनि जयंती के दिन आप कंबल और छाता का दान करते हैं तो शनि देव की कृपा आप पर बरस सकती है.
मकर राशि – शनि आपकी ही राशि के स्वामी है, इसलिए शनि जयंती के दिन आपको किसी गरीब को उसके जरूरत की चीज और उड़द की दाल-तिल दान करें.
कुंभ राशि – शनि जयंती के दिन आपको नीले रंग के वस्त्र दान करने चाहिए और लोहे से बनी चीजों का दान भी आप कर सकते हैं.
मीन राशि- शनि जयंती के दिन लोग पीले रंग के फल, मिष्ठान, चावल आदि दान करके शनि देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.