Grah Gochar June 2024: ग्रहों का राशि परिवर्तन समय-समय पर होता रहता है. जो हर एक व्यक्ति को सकारात्मक और नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. जून का महीना ग्रह गोचर की दृष्टी से काफी खास माना जा रहा है. क्योंकि इस महीने 4 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. जिसका असर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रकार से होने वाला है. जून के महीने में बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कौन से हैं वे ग्रह, कब करेंगे गोचर और किस राशि पर दिखेगा सकारात्मक प्रभाव.
मंगल गोचर 2024
ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल 1 जून को दोपहर 3:36 बजे मेष राशि में प्रवेश करेंगे. मेष राशि स्वयं मंगल की राशि मानी जाती है. बता दें कि मंगल 12 जुलाई तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे और 12 जुलाई को वृषभ राशि में जाएंगे.
यह भी पढ़ें – Nariyal Tree At Home: इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं नारियल का पेड़, वरना गृह क्लेश से हो जाएंगे परेशान
सूर्य राशि परिवर्तन जून 2024
ग्रहों के राजा सूर्य 15 जून को देर रात 12:37 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. अगले एक महीने 16 जुलाई तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे, लेकिन इस एक महीने में सूर्य 21 जून को आर्द्रा और 05 जुलाई को पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे.
शुक्र गोचर 2024
भौतिक सुख-सुविधा के कारक ग्रह शुक्र देव जून के महीने में राशि परिवर्तन करेंगे. बता दें कि शुक्र देव 12 जून को शाम 6:29 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस एक महीने से समयाकाल में शुक्र 18 जून को आर्द्रा और 28 जून को पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे.
बुध गोचर 2024
बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बता दें कि बुध 14 जून को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 29 जून को कर्क राशि में ही रहेंगे. इस समयावधि में बुध 17 जून को आर्द्रा और 24 जून को पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे.
किन राशियों को होगा फायदा
मेष:
मेष राशि वालों के लिए जून का महीना बेहद शुभ रहने वाला है. इनके करियर-कारोबार में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. भाग्य का साथ मिलेगा और हर कार्य में सफलता हासिल होगी.
वृषभ:
वृषभ राशि वालों के लिए जून का महीना बेहद शुभ माना जा रहा है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपकी समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी है. आर्थिक पक्ष होने वाला है. कहीं निवेश करने का प्लान है तो आपको मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें – पैसों का करना है लेन-देन, हो जाएं सतर्क भूलकर भी इस समय न करें मनी ट्रांजैक्शन, झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी
मिथुन:
मिथुन राशि के जातकों को जून के महीने में सबसे अधिक लाभ होने वाला है. इस राशि के जातकों की किस्मत अचानक चमक उठेगी. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
सिंह:
सिंह राशि के जातकों के लिए भी जून का महीना बेहद खास रहेगा. घर में कोई शुभ काम का आयोजन होगा. आपको पिता का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा है. आय के नए-नए स्रोत बनेंगे.
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 23:32 IST